सुल्तानपुर- जिले के सामाजिक संगठन राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के तत्वाधान में मरीजो,तीमारदारों तथा जरूरतमन्दों को जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड के सामने प्रत्येक गुरुवार...
सुल्तानपुर- जिले के सामाजिक संगठन राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के तत्वाधान में मरीजो,तीमारदारों तथा जरूरतमन्दों को जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड के सामने प्रत्येक गुरुवार के साप्ताहिक निःशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम में तिकोनिया पार्क स्थित कैथोलिक चर्च के फादर अखिलेश आनंद ने मरीजो जरूरतमन्दों को थाली परोसा कर शुभारंभ किया।
सुल्तानपुर- जिले के सामाजिक संगठन राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के तत्वाधान में मरीजो,तीमारदारों तथा जरूरतमन्दों को जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड के सामने प्रत्येक गुरुवार के साप्ताहिक निःशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम में तिकोनिया पार्क स्थित कैथोलिक चर्च के फादर अखिलेश आनंद ने मरीजो जरूरतमन्दों को थाली परोसा कर शुभारंभ किया। लगभग 300 लोगो ने स्वादिष्ट निःशुल्क भोजन का लाभ प्राप्त किया।चर्च के पादरी अखिलेश आनन्द ने कहा कि राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ की पहल निश्चित रूप से सराहनीय है। उन्होंने भोजन से तृप्ति मरीज़ो के उत्तम स्वास्थ्य की ढेरों शुभकामनाएं दिया।संघ के अध्यक्ष मेराज अहमद ने सभी सहयोगियों के आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुझे आशा ही नही विश्वास है कि आप सबके सहयोग से निःशुल्क रसोई के पुनीत कार्य का सिलसिला निरन्तर चलता रहेगा।निःशुल्क रसोई के प्रमुख सहयोगियों में मास्टर निज़ाम खान,प्रदीप श्रीवास्तव,विजय निगम,दीपक सिंह,जहाँ आरा,सिकन्दर वर्मा,एजाज खान,मंजर सलीम ,सलाहुद्दीन,चुन्ने,पप्पू,भोलू असरोग,बंसराज उस्मान खान आदि लोगो का महत्वपूर्ण योगदान रहा।