माँ दुर्गा की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा में गाँव और क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने किया प्रतिभाग
संवाददाता शमशाद पत्रकार
चांदीनगर | क्षेत्र के ललियाना गांव के प्राचीन बाबा लंबड़ महाराज मंदिर में बृहस्पतिवार को मां शेरावाली की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा विधिवत् रूप से सम्पन हुई, जिसमें महिलाओं ने कलश यात्रा तथा श्रद्धालुओं ने बैंड बाजों के साथ मूर्ति की शोभायात्रा निकाली, जिसका हर वर्ग द्वारा स्वागत किया गया |
ललियाना में बाबा लंबड मंदिर में चल रही मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा हेतू पूजा-अर्चना के समापन पर महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली इसके उपरांत पुजारी व ग्रामीणों ने मंत्रोच्चार के साथ ग्रामीणों ने शोभा यात्रा का शुभारंभ किया | श्रद्धालुओं ने ट्रैक्टर ट्राली में मां शेरावाली की प्रतिमा लेकर पूरे गांव की परिक्रमा कराई, जो मंदिर परिसर में पहुंचकर संपन्न हुई |
आचार्य ने बताया कि, मूर्ति की स्थापना व प्राणप्रतिष्ठा नवरात्रों के शुभ संयोग में हुई है ,जो ग्रामीणों के लिए विशेष संयोग है | ग्रामीणों में आस्था है कि, बाबा लंबड महाराज मंदिर में जो मन्नत मांगी जाती हैं ,वह अवश्य पूर्ण होती हैं | स्थापना कराने में संजीत शर्मा , इंद्रपाल, श्याम शर्मा, खेमचंद महेश्वरी, भूषण शर्मा ,जय वीर धर्मवीर आदि लोग मौजूद रहे |