जलालाबाद नगर पंचायत सीट से भाजपा प्रत्याशी बबली कश्यप का टिकट घोषित होते ही पार्टी में बगावत शुरू

जलालाबाद नगर पंचायत सीट से भाजपा प्रत्याशी बबली कश्यप का टिकट घोषित होते ही पार्टी में बगावत शुरू

*जलालाबाद*

सतेन्द्र राणा पत्रकार 

*जलालाबाद नगर पंचायत सीट से भाजपा प्रत्याशी बबली कश्यप का टिकट घोषित होते ही पार्टी में बगावत शुरू*

*जलालाबाद में एक मेहनती और लग्नशील व पार्टी के प्रति निष्ठावान महिला बबली कश्यप को भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी क्या घोषित कर दिया की प्रत्याशी घोषित होते ही पार्टी के बड़े जिम्मेदार नेता जो जलालाबाद में भारतीय जनता पार्टी में अपना बड़ा रसूख रखते थे और पिछले कई वर्षों से भाजपा के वरिष्ठ नेता बताने में भी गुरेज नहीं करते थे वह बबली कश्यप का टिकट होते ही इतनी बगावत पर उतर आए कि जलालाबाद से भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता व कार्यकर्ता 65% से ज्यादा बगावत पर उतर आए हैं मानो एक तरह से भारतीय जनता पार्टी के काफी कार्यकर्ता व वरिष्ठ नेता बागी की सूची में शामिल होने जा रहे हैं सिर्फ इसलिए कि वह भी टिकट दावेदार की दौड़ में थे जबकि जलालाबाद की जनता ऐसे बागी नेताओं को टिकट के पक्ष में बिल्कुल नहीं थी लेकिन पार्टी के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता व नेता कहे जाने वाले भाजपा प्रत्याशी बबली कश्यप के विरोध में ही लामबंद नजर आ रहे हैं ऐसी स्थिति को देखते हुए जलालाबाद में भाजपा पार्टी का वर्चस्व वह ग्राफ बहुत ज्यादा गिर गया है अब देखना यह है कि पार्टी हाईकमान ऐसे बागी नेताओं वह कार्यकर्ताओं पर क्या कार्रवाई करता है अगर पार्टी हाईकमान ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं की तो भारतीय जनता पार्टी की छवि धूमिल करने में अहम भूमिका इन कई वर्षों से मलाई चाट रहे बागी नेताओं की ही होगी*