क्षेत्रीय क्रीडा प्रतियोगिता में छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

क्षेत्रीय क्रीडा प्रतियोगिता में छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
एक छात्र ने प्रथम तो दूसरे ने चौथा स्थान प्राप्त कर बढाया स्कूल का मान
स्कूल पहुंचने पर दोनों छात्रों का किया गया भव्य स्वागत

शामली। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के दो छात्रों ने मथुरा में आयोजित क्षेत्रीय क्रीडा प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल व जनपद का नाम रोशन किया है। मंगलवार को स्कूल पहुंचने पर छात्रों का भव्य स्वागत किया गया। जानकारी के अनुसार सरस्वती शिशु विद्या मंदिरों की 33वीं क्षेत्रीय क्रीडा प्रतियोतिा का आयोजन मथुरा के श्रीजी बाबा विद्या मंदिर इंटर कालेज में किया गया था। प्रतियोगिता में शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र वासुनिर्वाण ने अंडर-14 में डिस्कस थ्रो चक्का फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल हासिल किया वहीं छात्र रचित ने भी 400 मीटर दौड में चौथा स्थान प्राप्त कर स्कूल व जिले का नाम रोशन किया। मंगलार को स्कूल पहुंचने पर दोनों छात्रों का भव्य स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य संजय कुमार सैनी व क्रीडा प्रमुख अजेन्द्र सिंह ने दोनों छात्रों को मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रतियोगिता में वासु निर्वाण ने दस प्रतियोगियों को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय अध्यक्ष चंद्रदेव, उपाध्यक्ष चंचल गोयल, प्रबंधक गुलशन राय संगल व दीपक गुप्ता ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि वासु निर्वाण अब अखिल भारतीय क्रीडा प्रतियोगिता हेतु कुरुक्षेत्र स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में प्रतिभाग करेगा जो 19 से 23 नवम्बर तक आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर रविन्द्र कुमार, सुनील, सुधीर, आशीष जैन, शिव कुमार धीमान, प्रवेश शर्मा, संजीव बालियान, अरूण कांत शर्मा, राजीव शर्मा, मोहित कुमार, रवि गौड आदि भी मौजूद रहे।
फोटो-1