600 किसानों की मौतों का प्रधानमंत्री को बताया जिम्मेदार

600 किसानों की मौतों का प्रधानमंत्री को बताया जिम्मेदार

प्रादेशिक पदयात्रा लिलोन से चलकर थानाभवन पहुंची
थानाभवन। कांग्रेस की प्रादेशिक पदयात्रा में नसीमुद्दीन सिद्धकी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए बीजेपी सरकार को किसानों और आम आदमी का गुनाहगार बताया और कहा कि सरकार ने महंगाई बढ़ाने का काम किया है। पहले बीजेपी के नेता महंगाई बढ़ने पर खूब हल्ला मचाते थे, लेकिन आज सभी नेता चौन की नींद सो रहे हैं।
कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी शामली के लिलोन गांव से चलकर कांग्रेस की प्रादेशिक पदयात्रा थानाभवन पहुंची जो शामली के जलालाबाद से होती हुई सहारनपुर जाएगी। थानाभवन के वंदना गार्डन में कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने जिस तरह से किसानों की अनसुनी करते हुए किसानों की बातों को नहीं सुना जब कांग्रेस ने किसानों की आवाज उठाने चाही तो बीजेपी ने सुनने से मना कर दी। जिसके बाद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की शुरआत की और घर-घर जाकर गांव गांव जाकर लोगों को जगाने का काम शुरू किया है। अब तक राहुल गांधी ने 2700 किलोमीटर की पदयात्रा कर ली है जबकि 3700 किलोमीटर की वह भारत जोड़ो पदयात्रा करेंगे। उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जब वह गन्ना मंत्री थे साल 2007 से लेकर साल 2012 तक उन्होंने गन्ना मूल्य 122 से बढ़ाकर 280 कर दिया था और जिस मिल मालिक ने किसानों का गन्ना भुगतान 14 दिन में देने का काम नहीं किया उसे जेल में डाल दिया गया था, लेकिन आज के दौर में किसानों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिससे किसान अपने बच्चों की शादी नहीं कर पा रहा है किसानों के बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। वही सरकार के मंत्री का बेटा खुद किसानों को कुचलने का काम करता है। जिसमें एक पत्रकार की भी मौत हो जाती है। यह सरकार आए दिन महंगाई को बढ़ा रही है। इशारों इशारों में बीजेपी की महिला मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि जब सिलेंडर का दाम पूर्व की सरकार में बढ़ता था तो बीजेपी की मंत्री ने प्रधानमंत्री को अपनी चूड़ियां भेजने की घोषणा की थी, लेकिन आज रसोई का सिलेंडर 1000 से ऊपर का हो गया है अब चूड़ियां नहीं भेजी जाती। उन्होंने सरकार पर किसान विरोधी देश विरोधी और आम आदमी विरोधी होने का आरोप लगाया। नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा से प्रेरणा लेकर 6 प्रदेशों में उन्होंने 9 दिसंबर से प्रादेशिक पदयात्रा शुरू की है। लगभग 3 जनवरी को राहुल गांधी की पदयात्रा उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाएगी उसी को लेकर इससे पहले प्रादेशिक पदयात्रा में कार्यकर्ताओं को जोड़ा जा रहा है और उनसे यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया जा रहा है। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी थानाभवन से कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी रहे सत्यम सैनी सेवादल के जिला अध्यक्ष बृजेश शर्मा सेवा दल की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष नूतन शर्मा आदि कांग्रेस नेता मौजूद रहे।