मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आई 17 वर्षीय बालिका की हुई दर्दनाक मौत
रमेश बाजपेई
हरचंदपुर रायबरेली। कस्बा अन्तर्गत ट्रेन की चपेट में आकर एक किशोरी की हुई मौत। रेलवे की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मिली जानकारी अनुसार हरचंदपुर रेलवे अंडरपास पुल के निकट शनिवार की सुबह के समय हरचंदपुर गांव की खुशबू उम्र करीब 17 वर्ष पुत्र अहोरवा प्रसाद रेलवे लाइन पार करते समय लखनऊ से रायबरेली की तरफ जा रही मालगाड़ी से टकरा गई। मालगाड़ी से टकराने के बाद लड़की की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। काफी देर बाद परिजनों को हादसे की जानकारी हुई। शव रेलवे लाइन पर पड़ा होने की वजह से पीछे से आ रही ट्रेन को आउटर पर रोक दिया गया। ट्रेन के लोको पायलट ने हरचंदपुर रेलवे स्टेशन को सूचना दी। थाने के उपनिरीक्षक मोहित ने बताया रेलवे की सूचना पर शव कब्जे में लेकरपोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा हैं। मामले की जांच की जा रही है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।