बिस्लेरी जैसे बड़े ब्रांड की नकल कर बिलसेरी नाम से पेयजल की बोतलें विक्रय करने वाले प्रतिष्ठान पर लगी सील
••जनपद में नकली पेयजल व खाद्य उत्पाद बेचने वालों पर अभियान के तहत होगी सख्त कार्रवाई
••नकली खाद्य पदार्थ विक्रय करने वालों की दें सूचना, जनता से अपील
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह दो दिन पूर्व जब विकास भवन सभागार में पोषण समिति की बैठक कर रहे थे , तब उनके सामने बड़े ब्रांड की पेयजल बोतल बिस्लेरी की नकल कर नकली उत्पाद, जैसे बिलसेरी नाम से पेयजल की बोतलें बेचे जाने की शिकायत सामने आई । जिलाधिकारी ने तत्काल नकली पेय पदार्थों पर एक्शन लिया तथा खाध सुरक्षा विभाग को तलब करते हुए उन्हें निर्देशित किया कि ,जनपद में किसी भी स्थान पर कोई भी नकली खाध पेय पदार्थ विक्रय ना हो और बिलसेरी प्रतिष्ठान की जांच कराए जाने के निर्देश दिए थे। सहायक खाद्य आयुक्त मानवेंद्र सिंह ने प्रकरण को गंभीरता से लेकर उसका तीन दिन में उजागर करते हुए 7 जून को ग्राम सादिकपुर सिनौली थाना छपरौली में बिलसेरी नकली पानी की बोतल तैयार करने वाले प्लांट अभि बेवरेज पर छापा मारा ।
इस दौरान मौके पर बिलसेरी ब्राण्ड के फर्जी लेबल बरामद किए गए ,जिन पर गाजियाबाद का पता लिखकर पैक किया जा रहा था। इस फर्जी लेबेल वाली लगभग 4000 बॉटल जब्त की गई है। साथ ही 2 नमूने जाँच हेतु प्रयोगशाला भेजे गये हैं।उक्त फर्म का पंजीकरण तत्काल प्रभाव से निलंबित भी किया गया है एवं पैकेजिंग मशीन, स्टॉक आदि पर सील लगाते हुए किसी भी प्रकार के खाद्य कारोबार करने पर रोक लगा दी गई है।
खाद्य और पेय उत्पादों के भी नकली संस्करण जो बाजार में उपलब्ध हैं, उसकी सूचना संबंधित व्यक्ति खाद्य सुरक्षा विभाग को दे सकता है, जिससे कि नकली खाद्य पदार्थों की बिक्री को रोका जा सके और व्यक्ति के स्वास्थ्यवर्धक को अच्छा बनाया जा सके ।जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि ,जो होटल पुरानी रखी हुई सब्जियों को कई कई दिन तक विक्रय करते और चटनी में बड़े स्तर का रंग मिलाते हैं ,ऐसे प्रतिष्ठानों को चिन्हित किया जाए उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने सभी दुकानदारों और थोक विक्रेताओं को चेतावनी दी है कि, वे नकली उत्पादों की बिक्री तुरंत बंद कर दें अन्यथा कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा। अभियान के दौरान दोषियों पर जुर्माने के साथ-साथ लाइसेंस रद्द करने जैसी कठोर कार्रवाई की जाएगी।बताया कि,जनपद बागपत में इस तरह के अभियान का उद्देश्य बाजार से नकली उत्पादों को हटाना और उपभोक्ताओं को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।