नगर पंचायत द्वारा कान्हा गौशाला में बिना बोर्ड बैठक के गोबर खाद बेचने का सभासदों ने जिलाधिकारी से की शिकायत
रमेश बाजपेई
महराजगंज रायबरेली। नगर पंचायत द्वारा संचालित कान्हा गौशाला में गोबर की खाद बिना बोर्ड बैठक के ही बेचने का मामला प्रकाश में आया है। सभासदों ने अधिशाषी अधिकारी व जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए जांच करा दोषी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। कार्यवाही न होने पर सभासदों ने धरना प्रदर्शन व आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है। बता दें शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे सभासद नूरुल हसन, विनीत वैश्य, मुश्ताक रायनी, रामकुमार यादव, जमुना प्रसाद सहित नौ सभासदों ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि नगर पंचायत द्वारा कान्हा गौशाला संचालित है। पूर्व में कान्हा गौशाला में 200 ट्राली गोबर की खाद एक हजार रुपए प्रति ट्राली की दर से बिक्री कराई गई थी। इस बार बोर्ड बैठक हुए बिना ही 4 व 5 जून को 93 ट्राली गोबर खाद मात्र 500 रुपए प्रति ट्राली की दर से बेंच दी गई। सभासदों का आरोप है कि नगर पंचायत कर्मियों ने अपने चहेते लोगों को मनमाफिक रेट में मानक से अधिक गोबर खाद की बिक्री ट्रालियों पर करते हुए अप्रत्यक्ष रूप से अनैतिक लाभ लिया। यही नहीं खाद बिक्री से पूर्व जनता के लिए ना ही मुनादी कराई गई और न ही निविदा सूचना प्रकाशित कराई गई। सभासदों ने प्रकरण की जांच कराने व दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की मांग की है। कार्यवाही न होने पर सभासदों ने 18 जून से धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल की चेतावनी भी दी है।