गौकशी का नामी वांछित अपराधी मुठभेड़ के दौरान अपने 06 साथियों के साथ गिरफ्तार

भदोखर रायबरेली ।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत 16 अक्टूबर 2022 को एसओजी/सर्विलांस व थाना भदोखर रायबरेली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड में थाना भदोखर क्षेत्र में हाल ही में गोकशी की घटना को अंजाम देने वाले 07 शातिर अपराधियों को बेहटा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गये अपराधी इमरान पुत्र इबरार निवासी ग्राम पूरे बंजारन मजरे बैरहना थाना महराजगंज रायबरेली को पैर में गोली लगी है जिसे इलाज हेतु जिला अस्पताल रायबरेली भेजा गया है।
इमरान के 06 अन्य साथी अपराधी 1- सलमान पुत्र मो0 मुस्ताक निवासी ग्राम जलालपुर धई थाना गदागंज रायबरेली 2-मो0 सहबाज पुत्र बब्बू कुरैशी निवासी ग्राम जलालपुर धई थाना गदागंज रायबरेली 3-अरमान पुत्र बल्लू निवासी पूरे बंजारन मजरे खैरहना थाना महराजगंज रायबरेली 4- गुड्डू कसाई पुत्र मो0 साबिर निवासी ग्राम भांव थाना भदोखर रायबरेली 5-फुरकान पुत्र मो0 सिद्दीक निवासी ग्राम भांव थाना भदोखर रायबरेली 6-सुनील पासी पुत्र रामदास पासी निवासी ग्राम भांव थाना भदोखर रायबरेली भी पुलिस कार्यवाही के दौरान गिरफ्तार हुए हैं जिनसे इनके गिरोह के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है।
इमरान एक अभ्यस्त/शातिर गोकश है, इमरान व उसके साथियों का एक लंबा आपराधिक इतिहास है जिसका विवरण प्रेस नोट के माध्यम से जारी किया जा रहा है। उपरोक्त पकड़े गए बदमाश गोकशी के अभ्यस्त/शातिर अपराधी हैं जो जनपद रायबरेली के थाना क्षेत्र भदोखर, महराजगंज, बछरावां में सक्रिय थे और इनकी तलाश रायबरेली पुलिस द्वारा की जा रही थी। गिरफ्तार अपराधियों से इनके गैंग/संगठन के बारे में गहनता से जानकारी की जा रही है। पकडे गये अपराधियों के पास से एक मोटर साइकिल, 2 बांका (बड़ी साइज छूरी), रस्सी, एक अदद तमंचा 12 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस 12 बोर भी बरामद हुआ है। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना भदोखर पर मु0अ0सं0-501/2022 धारा-307 भादवि व मु0अ0सं0-502/2022 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।कडाई से पूछतांछ करने पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि करीब 06 दिन पहले हम लोग भदोखर थाना क्षेत्रान्तर्गत शारदा नहर के किनारे झाड़ी के पास हम सभी लोग व गुड्डू कसाई, फुरकान व सुनील पासी द्वारा गौवंशों को काटकर मोहसिन कुरैशी पुत्र चांदबाबू कुरैशी निवासी कटरा चौराहा थाना शहादतगंज जनपद लखनऊ के बिना नंबर की लोडर गाडी से लादकर ले गये थे । आज भी हम योजनाबद्ध तरीके से गौवंशों का वध करने के लिए ही जा रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया तथा मोहसिन मौका पाकर अपनी लोडर गाड़ी लेकर भाग गया है।