मुस्लिमों ने लगाया शिविर , कावड़ियों को शील्ड देकर किया सम्मानित

मुस्लिमों ने लगाया शिविर , कावड़ियों को शील्ड देकर किया सम्मानित

संवाददाता शमशाद पत्रकार

रटौल | कस्बे में मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा कावड़ियों की सेवा के लिए शिविर लगाया गया, जिसमें कावडियों को सम्मान के साथ फल वितरित किये गये, वहीं रटौल के ड़ाक कावड़ लाने वाले युवकों को शील्ड़ देकर सम्मानित किया है।

बता दें कि, रटौल कस्बा हमेशा हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल रहा है, यहां वर्षों से शिव चौदस का मेला और उर्स मेले का आयोजन दोनों समुदाय के लोग मिलकर करते आये हैं। वहीं रामलीला का आयोजन या जुलूस के आआयोजन में भी दोनों समुदाय भाग लेते हैं। सावन के महीने में महाशिवरात्रि के मौके पर कावड़ियों की सेवा के लिए यहां हमेशा शिविर लगाया जाता है और कावड़ियों की सेवा की जाती है | 

कस्बे के उत्साही मुस्लिम युवाओं और बुद्धिजीवी लोगो ने एक शिविर लगाया तथा कावड़ियों की सेवा की | वहीं रटौल के डाक कावड़ लाने वाले युवको को शील्ड़ देकर सम्मानित किया | इस मौके पर चैयरमेन जुनेद फरीदी,वसीम कुरेशी, नोमान अब्बासी, मनोज, सभासद साजिद,कल्लू कुरेशी, हबीब खान,मुजीब,रियाजुद्दीन,खालिद आदि मौजूद रहे।