मायके में आकर पत्नी से मारपीट, मार डालने का प्रयास, रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी
संवाददाता राहुल राणा
दोघट।दहेज की मांग पूरी न कर पाने से नाराज ससुरालियों ने बामनौली गांव में विवाहिता के साथ मारपीट कर जान से मारने का किया प्रयास । विवाहिता ने दोघट थाने पर पति समेत छह लोगों को नामजद कर रिपोर्ट दर्ज कराई ।
बामनौली निवासी शिवानी पुत्री मांगेराम ने दोघट थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि, उसकी शादी 10 दिसंबर 2020 को दिल्ली के संगम विहार निवासी सोनू पुत्र नरेंद्र के साथ काफी दान दहेज के साथ हुई थी | शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले दहेज में एक लाख रुपए व बुलेट मोटर साइकिल की मांग करने लगे। दहेज देने में असमर्थता जताई, तो उसके साथ मारपीट की जाने लगी, जिससे परेशान होकर शिवानी अपने मायके आ गई।
10 अगस्त 2022 को उसका पति सोनू, ससुर नरेंद्र, देवर मोनू उसके मायके पहुंच गए तथा उसे घर में अकेली देख ,उसके साथ मारपीट कर दी तथा उसका गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। शिवानी ने अपने पति सोनू, देवर मोनू, ससुर नरेंद्र, सास कमलेश, बूढ़ीना निवासी देवेंद्र, माजरा निवासी पप्पू को नामजद कर रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर दोघट किरनपाल ने बताया कि, मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कराई जाएगी।