मोदीनगर में एसिस्टेंट प्रोफेसर बने डा दीपक गुप्ता ,वैश्य समाज ने किया सम्मानित

मोदीनगर में एसिस्टेंट प्रोफेसर बने डा दीपक गुप्ता ,वैश्य समाज ने किया सम्मानित

उच्च शिक्षा के साथ ही समाज के जागरण में दीपक का योगदान सराहनीय :डा राजीव गुप्ता 

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | भारतीय वैश्य परिवार महासंघ  द्वारा डा दीपक गुप्ता को वैश्य समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया, जिन्होंने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पदार्पण के साथ साथ समाज को जागरूक करने की मुहिम में सक्रिय भागीदारी निभाई |

महासंघ के बड़ौत स्थित कार्यालय पर आयोजित सम्मान समारोह में मोदीनगर निवासी डा दीपक गुप्ता को मुल्तानीमल मोदी कॉलेज मोदीनगर में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति होने और उनके द्वारा समाज को जागृत करने के लिए किए जा रहे कार्यों की लिए ,वैश्य समाज गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया।

इस अवसर पर संगठन के राष्टीय प्रभारी डा राजीव गुप्ता और प्रदेश महामंत्री अनुराग मांगलिक द्वारा डा दीपक गुप्ता को पगड़ी पहनाकर अंगवस्त्र ओढ़ाकर, सम्मान चिन्ह देकर समानित किया गया | डा राजीव गुप्ता ने कहा कि, डा दीपक गुप्ता ने पीजीटी में भी गाजियाबाद जनपद टॉप किया था ,इसके बात नेट में भी शानदार रैंक प्राप्त की और अब मोदीनगर के कॉलेज में नियुक्ति पाकर समाज का गौरव बढ़ाया है। डा दीपक गुप्ता ने संगठन के सभी कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त किया। समारोह में डा योगेश जिंदल, सत्यपाल अग्रवाल, डा अमर गर्ग, सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, राकेश गर्ग, सतीश गुप्ता, राम मोहन गर्ग, राजीव जैन, मनीष गर्ग,अमित मित्तल, अंकित गुप्ता पत्रकार, राकेश जैन, अमित गोयल, मुदित जैन सचिन गुप्ता, नितिन गुप्ता, अंकुर गुप्ता, अर्चित गुप्ता, विवेक गुप्ता, दीपांशु गुप्ता आदि सामिल रहे।