न मनाई लोहपुरुष पटेल की जयंती न आयरन लेडी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि, बच्चों को भी नहीँ मिला मिड डे मील

न मनाई लोहपुरुष पटेल की जयंती न आयरन लेडी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि, बच्चों को भी नहीँ मिला मिड डे मील

नवादा के संविलियन स्कूल का हाल

खंड शिक्षा अधिकारी ने भी जांच कर एकदिन का वेतन काटने की बात कही

संवाददाता अजय कुमार

बालैनी |क्षेत्र के गांव नवादा के सरकारी स्कूल में नहीं मनाई गई सरदार वल्लमभ पटेल की जयंती और न ही पुण्यतिथि पर आयरन लेडी इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी जा सकी ,जबकि स्कूल में दो महिला अध्यापिका मिली उपस्थित भी रही |

क्षेत्र के गांव नवादा में सरकारी स्कूल से सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर गायब मिले टीचर सिर्फ आशा व पारुल 2 महिला टीचर ही रही  उपस्थित | बाकी चार टीचर मिले अनुपस्थित | 

लोगों का कहना है कि क्षेत्र के गांव नवादा में अक्सर टीचर रहते हैं गायब | दूसरी ओर नवादा के इस सरकारी स्कूल में आज बच्चों को मिड डे मील तक भी नहीँ दिया जा सका |

दो शिक्षिकाएं आई, लेकिन वे भी कोई व्यवस्था नहीँ बना सकी | कमरों के ताले लगे रहे और बच्चे बाहर खेलते रहे |


इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी पिलाना वंदना सैनी का कहना है कि, जांच कराई जाएगी ,जो अध्यापक अनुपस्थित रहे ,उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी तथा एक-एक दिन का वेतन काटा जाएगा |