थाना समाधान दिवस में पहुंचे मेरठ से आईजी प्रवीण कुमार , शीघ्र निस्तारण के दिए आदेश
संवाददाता नीतीश कौशिक
बालैनी | थाना बालैनी में समाधान दिवस के मौके पर आज करीब 2 बजे मेरठ आईजी प्रवीण कुमार पहुंचे और फरियादियों की समस्याएं सुनी तथा थाना पुलिस को हरेक फरियादी की समस्या के शीघ्र समाधान का आदेश दिया |
उन्होंने क्षेत्र में हो रही ट्रांसफार्मर चोरी की घटना का जल्दी खुलासे का आदेश दिया और जमीनी विवाद की ,जो भी शिकायतें मिली उनपर जल्दी समाधान करने का आदेश दिया | इस दौरान आईजी मेरठ ने थाने के सभी अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण भी किया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए $