पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा वन स्टॉप सेन्टर का किया गया निरीक्षण।

पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा वन स्टॉप सेन्टर का किया गया निरीक्षण।

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक द्वारा वन स्टॉप सेंटर रायबरेली का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने दहेज, महिला उत्पीड़न, पारिवारिक विवाद से संबंधित मामलों की जानकारी की। एसपी ने वन स्टॉप सेंटर में कार्यरत कर्मियों को ब्रीफ करते हुए कहा कि सेंटर स्थापित करने का उद्देश्य पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को एक ही स्थान पर विभिन्न प्रकार की सहायता उपलब्ध करवाना है। इसलिए महिला एवं बाल विकास तथा अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी इस सेंटर को सुचारू रूप से चलाने के लिए पूरी जिम्मेदारी और गंभीरता से कार्य करें। वन स्टॉप सेंटर में सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने और कमियों को दूर करने हेतु संबंधित को हिदायत दी गयी। तत्पश्चात उन्होंने महिला उत्पीड़न, यौन अपराध, दहेज प्रथा व पारिवारिक विवाद के मामलों के निस्तारण में तेजी लाने के लिए महिला थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपरोक्त महिला संबंधी मामलों से जुड़े सभी दस्तावेजों की जांच की और पीड़ित पक्षों से विचार-विमर्श भी किया गया।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समाज एवं राष्ट्र का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए युवाओं/बच्चों को अच्छे संस्कार एवं नैतिक शिक्षा उपलब्ध करवाना बहुत जरूरी है। बाल विवाह पर अंकुश लगाने के लिए भी कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। महिलाओं पर अत्याचार के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए महिला थाना की जिम्मेदारी बढ़ी है। उन्होंने दिन-प्रतिदिन परिवारों में बढ़ते जा रहे मामलों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इस परअंकुश लगाने के लिए समाज के प्रतिनिधियों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों को भी सकारात्मक सहयोग के लिए आगे आना होगा ।