श्री सरयू देवी विद्यालय पहनासा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी माता की जयकारों से गूंजा पूरा परिसर 

श्री सरयू देवी विद्यालय पहनासा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी माता की जयकारों से गूंजा पूरा परिसर 

रमेश बाजपेई

बछरावां रायबरेली। विकास क्षेत्र अंतर्गत स्थित श्री सरयु देबी विद्यालय पहनासा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्र के पावन पर्व पर‌ नवदुर्गा पूजा व कन्या पूजन तथा निशुल्क ड्रेस वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।  मिली जानकारी के अनुसार सर्वप्रथम विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डा0 राम किशोर अवस्थी ने गणेश पूजा सरस्वती पूजा तथा माता के नवरूपों की पूजा अर्चन वंदन व आरती की और माताजी से सभी के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्राओं द्वारा माता रानी के नौ रुपों में सज-धज कर तैयार हो कर मंचासीन होकर सभी रूपों की झलकियां प्रस्तुत की तो उपस्थित अभिवावकों व जन समूह की तालियों की करतल ध्वनि से पूरा विद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। मंचासीन मात्र शक्तियों के सभी नवरूपों की विधिविधान से आरती पूजन प्रधानाचार्य विनय श्रीवास्तव के द्वारा की गयी। इसके बाद अंबे तू है जगदंबे काली की...…. की धुन पर आरती में समस्त छात्र भाव विभोर होकर झूमते हुए दिखाई पड़े। आरती के उपरांत छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न होने के उपरांत कन्या भोज तथा गरीब छात्र छात्राओं को निशुल्क ड्रेस का वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति की सदस्य डा0 रश्मि अवस्थी, प्रधानाचार्य विनय श्रीवास्तव शिक्षक सूर्यदेव यादव, दुर्गेश सिंह, सत्यम् ,देवेद्र ,नरेंद्र शशांक सिंह, श्रीमती कोमल, रश्मि, मीनू, अंशू, सुश्री सारिका , प्रतिमा, दीपांजली, शिवानी पाण्डे सहित विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित रहे। मंच का कुसल संचालन अपनी ओजस्वी भाषा में राघवेद्र दीक्षित द्वारा किया गया । इस अवसर पर भारी संख्या में छात्र-छात्राओं के साथ ही ग्रामीण उपस्थित रहे ।