बिना नंबर प्लेट के रेत के ट्रक ने किसान की ट्रैक्टर ट्राली में मारी टक्कर
बे रोक टोक सड़कों पर दौड़ रहे हैं बिना नंबर प्लेट के वाहन
बिना नंबर प्लेट के रेत के ट्रक ने किसान की ट्रैक्टर ट्राली में मारी टक्कर
- सड़क पर पलटी किसान के ट्रैक्टर ट्राली बाल बाल बचा किसान
- बे रोक टोक सड़कों पर दौड़ रहे हैं बिना नंबर प्लेट के वाहन
थानाभवन- शुगर मिल में गन्ने लेकर जा रहे हैं किसान की ट्रैक्टर ट्राली में रेत से भरे बिना नंबर प्लेट लगे डंपर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और ट्राली सड़क पर ही पलट गई। ट्रैक्टर डिवाइडर पर चढ़ गया। ड्राइवर भी ट्रैक्टर से दूर जा गिरा। जिससे चालक चोटिल भी हो गया।
शामली जनपद में खनन माफियाओं का बोलबाला है जिसके चलते जनपद भर में रेत से भरे हुए ओवरलोड डंपर सड़कों पर खुलेआम दौड़ रहे हैं। ज्यादातर ऐसे डंपर सड़क पर दौड़ रहे हैं जिन पर आगे पीछे नंबर प्लेट नहीं लगाई जाती और अगर नंबर प्लेट भी होती है तो जानबूझकर नंबर प्लेट को कपड़ा या कीचड़ एवं तेल आदि लगाकर छिपा दिया जाता है। जिससे हादसों के बाद ऐसे वाहनों का पता लगाना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे ही वाहनों से जनपद में आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही हैं। जिसमें लोगों की जान जा रही है। मंगलवार दिन में करीब 1:30 बजे थानाभवन क्षेत्र के गांव भैसानी निवासी राव अरमान पुत्र मुस्तफा थानाभवन बजाज शुगर मिल में गन्ना लेकर जा रहा था। जैसे ही वह अर्पण पब्लिक स्कूल के पास पहुंचा तभी पीछे से आ रहे और ओवरलोड एक डंपर ने किसान की ट्राली में टक्कर मार दी। जिससे अचानक ट्राली का संतुलन बिगड़ गया और ट्राली सड़क पर ही पलट गई एवं ट्रैक्टर डिवाइडर पर चढ़ गया। ट्रैक्टर चालक राव अरमान भी सड़क पर दूर जा गिरा। जिससे उसे आंशिक रूप से चोट लगी। घटना को देख लोगों ने शोर मचा दिया। ट्रक चालक ट्रक को लेकर भागने लगा तभी आसपास के लोगों ने अपने वाहन से ट्रक का पीछा करते हुए ट्रक को रुकवा लिया और उसे पकड़ लिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। जब ट्रक चालक से यह बात पूछी गई की डंपर पर नंबर प्लेट क्यों नहीं लगी है ट्रक चालक ने यह जवाब दिया कि जनपद में रेत की ढुलाई करने वाले सभी डंपर ऐसे ही चल रहे हैं। इसलिए इस पर भी नंबर प्लेट नहीं है। जहां एक और ओवरलोड ट्रकों से खूब नुकसान हो रहा है वही ऐसे वाहनों द्वारा सड़क हादसे के बाद इनका पता लगाना भी मुश्किल हो रहा है लेकिन अधिकारी है कि इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
ओवरलोड ट्रकों से होते है नुकसान
- *सड़कों की खराब हालत*: ओवरलोड ट्रक सड़कों पर अतिरिक्त दबाव डालते हैं, जिससे सड़कों की खराब हालत होती है और उनकी उम्र कम होती है।
- *यातायात दुर्घटनाएं*: ओवरलोड ट्रकों से यातायात दुर्घटनाएं होने का खतरा बढ़ जाता है, जिससे जान-माल की हानि होती है।
- *पर्यावरण प्रदूषण*: ओवरलोड ट्रकों से वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण बढ़ता है, जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है।
- *आर्थिक नुकसान*: ओवरलोड ट्रकों से सरकार को राजस्व की हानि होती है, क्योंकि इससे ट्रक मालिकों को अवैध लाभ होता है।