फलावदा पुलिस पर लगा गंभीर आरोप महिला ने एस एस पी से लगाई गुहार पीड़िता पर दबाव बनाकर
मेरठ: जनपद मेरठ के थाना फलावदा क्षेत्र में एक महिला ने अपने घर में घुसकर मारपीट और जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए एस एस पी मेरठ से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता का कहना है कि दिनांक 29 को शाम करीब 5:30 बजे गांव के ही सोनू पुत्र राजबीर और राजबीर पुत्र श्यामी ने उसके घर में घुसकर उसके साथ दुर्व्यवहार किया, गाली-गलौज की और लज्जा भंग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि सोनू ने पीड़िता का गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी की, जिससे उसे सांस लेने में कठिनाई हो रही है और उसके गले में सूजन आ गई है।
पीड़िता ने थाना फलावदा में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उसका आरोप है कि पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्ज नहीं किया और स्थानीय पुलिस अभियुक्तों के साथ मिली हुई है। एफआईआर में उन धाराओं का उल्लेख नहीं किया गया जो महिला के साथ किए गए अपमानजनक व्यवहार को सही तरीके से दर्शाएं।
पीड़िता का यह भी कहना है कि विवेचना अधिकारी उस पर दबाव बना रहे हैं और उसके बयान तक दर्ज नहीं किए गए हैं। महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से निवेदन किया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और उचित धाराओं में संशोधन कर अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। साथ ही, उसने अपने इलाज के लिए कानूनी कदम उठाने की मांग की है। महिला के गले की चोट के इलाज हेतु विवेचना अधिकारी द्वारा महिला को प्यारे लाल अस्पताल में भर्ती कराकर कानूनी कार्यवाही की गुहार लगाई है
पुलिस की भूमिका पर सवाल
इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस की निष्क्रियता और अभियुक्तों से मिलीभगत के कारण उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है। अब देखना यह है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इस मामले में क्या कदम उठाते हैं और क्या पीड़िता को न्याय मिल पाता है।