होली पर्व के अवसर पर सुरक्षा कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र, लखनऊ द्वारा जनपद में संयुक्त पुलिस बल के साथ किया पैदल गश्त/भ्रमण-

होली पर्व के अवसर पर सुरक्षा कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र, लखनऊ द्वारा जनपद में संयुक्त पुलिस बल के साथ किया पैदल गश्त/भ्रमण-

ब्यूरो रमेश बाजपेई 

रायबरेली। होली पर्व के अवसर पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत 08 मार्च 2023 को पुलिस महानिरीक्षक (आईजी रेंज) लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ तरुण गाबा, द्वारा पुलिस अधीक्षक रायबरेली आलोक प्रियदर्शी व संयुक्त पुलिस बल के साथ जनपद के कोतवाली नगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत डिग्री कॉलेज चौराहा,अस्पताल चौराहा, सुपर मार्केट, त्रिपुला चौराहा सहित प्रमुख स्थानों पर आमजनमानस से संवाद स्थापित करते हुये पैदल गश्त की गयी । इस दौरान लोगों से वार्ता कर परस्पर प्रेम और हर्षोल्लास के साथ होली पर्व मनाने की सलाह दी गई । महोदय द्वारा जनपद के महत्वपूर्ण चौराहों, बाजारों में पुलिस अधीक्षक रायबरेली, अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली, सीओ सिटी, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर व मिलएरिया के साथ भ्रमण कर होली पर्व के सम्बंध में की गई तैयारियों का निरीक्षण किया गया महोदय द्वारा जनपद में की गई सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था पर प्रसन्नता प्रकट की गई । पुलिसकर्मियों को कर्तव्यनिष्ठ,सकारात्मक रहने और होली पर्व के दौरान पूर्णतया सतर्क रहने की सलाह दी गई । पुलिसकर्मी के लिए आमजनमानस की सुरक्षा ही प्राथमिकता हो । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली नवनीत सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर बन्दना सिंह तथा सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचरीगण मौजूद रहे 

इसी क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा सम्बंधित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष तथा पुलिस टीम के साथ थानाक्षेत्र अन्तर्गत प्रमुख स्थानों पर भ्रमणशील रहकर आमजनमानस से शान्तिपूर्वक होली पर्व मनाने की अपील करते हुये पैदल गश्त की जा रही है ।