फैज़-ए-आम इंटर कॉलेज में आयोजित हुई सातवीं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

फैज़-ए-आम इंटर कॉलेज में आयोजित हुई सातवीं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

मेरठ

फैज़-ए-आम इंटर कॉलेज, नंगला हरेरु, मवाना में  स्वर्गीय श्री बलेराम जी की स्मृति में सातवीं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह और करियर काउंसलिंग सेमिनार भी आयोजित किए गए, जिसमें विद्यार्थियों को करियर निर्माण और प्रेरणा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।

सेमिनार में दृष्टि IAS अकादमी, दिल्ली के  प्रशांत कुमार ने बच्चों को करियर के विभिन्न विकल्पों पर मार्गदर्शन दिया। प्रतियोगिता और समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. हाशिम रजा जेदी (मेरठ),  साईम अंसार (जीएम, टिकौला शुगर मिल), और  अशोक कुमार सैनी (चेयरमैन, फलावदा) ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अतिथियों ने प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कॉलेज के प्रधानाचार्य  एहतेशाम रिज़वी ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम के सफल आयोजन पर कॉलेज परिवार को बधाई दी। इस मौके पर कॉलेज के शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों, जिनमें  अनिरुद्ध धामा, अब्दुल कादिर, आरिफ अहमद, धर्मेंद्र, सूबे सिंह, रिजा रिज़वी, फरहा रिज़वी, और रूबी रिज़वी शामिल थे, ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

यह आयोजन बच्चों को उनकी प्रतिभा निखारने और उनके करियर के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम ने छात्रों के साथ-साथ उपस्थित अतिथियों को भी प्रेरित किया।