बाल दिवस के उपलक्ष में अर्पण पब्लिक स्कूल थानाभवन में जूनियर वर्ग के बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
प्रतियोगिता का शुभारम्भ थानाध्यक्ष थानाभवन श्री वीरेंद्र कसाना ने पुष्पांजलि द्वारा किया
बाल दिवस के उपलक्ष में अर्पण पब्लिक स्कूल थानाभवन में जूनियर वर्ग के बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | प्रतियोगिता का शुभारम्भ थानाध्यक्ष थानाभवन श्री वीरेंद्र कसाना ने पुष्पांजलि द्वारा किया | इसके बाद मुख्य अतिथि महोदय ने मशाल प्रज्जवलित कर खेल प्रतियोगिता का विधिवत रूप से शुभारम्भ किया | इस अवसर पर बच्चों ने स्वागत गान के साथ मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत किया | प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाडियों ने अपने कप्तान के नेतृत्व में मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी | खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़, बाधा दौड़, मंकी रेस, जेवलिन थ्रो, शॉटपुट, लम्बी कूद एवम टग ऑफ़ वॉर सहित अनेक खेलों का आयोजन किया गया | मुख्य अतिथि महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि खेल विद्यार्थी जीवन का महत्वपूर्ण अंग है | खेलों के द्वारा बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है | उन्होंने प्रतिभाग कर रहे सभी खिलाडियों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनायें दी | प्रधानाचार्या मनदीप सैनी एवम् प्रबंधक अर्पण सैनी ने मुख्य अतिथि महोदय का आभार व्यक्त किया एवम् पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया | कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिल चौधरी, मोनिका सैनी, नरेन्द्र कुमार, सिद्धांत, मोहित, नीतू सिंघल, पूजा गुप्ता, एकता, दीपमाला, तनिषा, ख़ुशी जैन, निधि कपिला, भावना गोयल, संगीता, भावना पुण्डीर, सुप्रिया, मीनाक्षी, अनामिका, रुपाली, भावना शर्मा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा |