शिक्षकों की मनमर्जी : संविलियन विद्यालय में कक्षा दो की छात्रा के पैर में लगी चोट, फोन पर व्यस्त शिक्षकों की बताई लापरवाही

शिक्षकों की मनमर्जी : संविलियन विद्यालय में कक्षा दो की छात्रा के पैर में लगी चोट, फोन पर व्यस्त शिक्षकों की बताई लापरवाही

अनिल चौधरी, ब्यूरो रिपोर्ट 

सासनी। विकास खंड के गाँव बसगोई के संविलियन विधालय में अनुशासनहीनता के कारण बच्चों की शिक्षा पर प्रभाव पड़ रहा है। बच्चे आपस में लडाई झगड़ा करते रहते हैं। वंहा के शिक्षक फोन पर व्यस्त रहते हैं। यह जानकारी स्कूल के संविलियन विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा 2 की छात्रा नित्या ने यह जानकारी जब बताई कि सोमवार को नित्या रोजाना की तरह स्कूल गई थी, एक बच्चे ने ईंट मार दी, जिससे बच्ची के पैरों की उंगली में चोटे आई। वंहा पर क्लास के शिक्षक फोन पर बात कर रहे थे। कक्षा 2 की छात्रा ने यह भी बताया कि वहां के शिक्षक फोन पर व्यस्त रहते हैं। इस बात की जानकारी कक्षा-2 की छात्रा ने अपने पिता धर्मेन्द्र कुमार गोला को रोते हुए बताई। पिता ने इस बात की जानकारी शिक्षक अनूप और प्रधानाचार्य हरेन्द्र कुमार से ली गई तो यह बताया कि हम लोग वहां पर मौजूद नहीं थे। छात्रा के पिता का आरोप है कि इस स्कूल में शिक्षा को लेकर बहुत ज्यादा लापरवाही बरती जा रही है। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐसी मामले कई बार सामने आए हैं। उनका आरोप है अगर उच्च अधिकारी यहां पर आकर बच्चों के गार्जनस से जानकारी करेंगे तो हमारे लिए बहुत अच्छा होगा और स्कूल अच्छी शिक्षा बच्चों को मिलने लगेगी। यदि स्कूल का रवैया यही बना रहा तो यहां के कई लोग इकट्ठे होकर हाथरस के जिलाधिकारी से लिखित शिकायत करेंगे।