पोल्ट्री फार्म की शिकायत करने पर मारपीट करने का आरोप
दोनों पक्षों से घायलों का कराया गया मेडिकल एक पक्ष का मुकदमा दर्ज
पोल्ट्री फार्म की शिकायत करने पर मारपीट करने का आरोप
दोनों पक्षों से घायलों का कराया गया मेडिकल एक पक्ष का मुकदमा दर्ज
पुलिस मामले की जांच में जुटी
थानाभवन- जिम कर घर वापस लौट रहे युवक ने रास्ते में रोक कर लाठी डंडे एवं धारदार हथियार से मारपीट करने एवं फायर झोंक कर जान से मारने के प्रयास का आरोप लगाकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने भी मारपीट करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों का मेडिकल कराया जबकि एक पक्ष का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थानाभवन क्षेत्र के गांव दखोड़ी जमालपुर निवासी संदीप पुत्र महिपाल ने थाने में एक शिकायती पत्र दिया है। जिसमें आरोप लगाया गया है उसने गांव के ही सोहनवीर सिंह के पोल्ट्री फार्म की एनजीटी में शिकायत की थी जिस पर कार्रवाई के आदेश किए गए थे। शिकायत वापस लेने का दवा बनाने के लिए उस पर बुधवार की सुबह कस्बा जलालाबाद से जिम कर वापस लौट रहा था। तभी रास्ते में गांव के ही तीन लोगों ने मुझे रोक लिया और जान से मारने की नीयत से पिस्टल से फायर कर दिया और मेरे साथ मारपीट की। घायल हुए संदीप को पुलिस ने इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जिसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष भूपेंद्र पुत्र निरंजन ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मैं अपने चाचा के लड़के शक्ति उर्फ सोनू पुत्र पूरन के साथ खेत में चारा लेने के लिए जा रहा था तभी रास्ते में गांव के ही संदीप पुत्र महिपाल एवं अन्य तीन लोगों ने लाठी डंडों एवं धारदार हथियारों से उनके ऊपर हमला बोल दिया। जिसमें वह घायल हो गए पुलिस ने घायलों का अस्पताल में उपचार कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस संबंध में इंस्पेक्टर क्राइम जितेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भूपेंद्र पुत्र निरंजन की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि संदीप द्वारा दी गई तहरीर में पिस्टल से फायरिंग करने की बात कही गई है। मेडिकल करा दिया गया है आरोपो की जांच कराई जा रही है जांच के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।