सड़क पर मौत के यमराज बनकर दौड़ रहे गन्ने से भरे अवैध ओवरलोड ट्रॉले व ट्रकों  

सड़क पर मौत के यमराज बनकर दौड़ रहे गन्ने से भरे अवैध ओवरलोड ट्रॉले व ट्रकों  

ओवरलोड गन्ने से भरे ट्रकों व ट्रॉले पर पुलिस व परिवहन विभाग है मेहरबान

हापुड

सिंभावली व बृजनाथपुर शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू होते ही गन्ने से भरे अवैध ओवरलोड ट्रॉले व ट्रक सड़कों पर मौत के यमराज बनकर खुलेआम दौड़ रहे हैं । परंतु पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं सिंभावली व हापुड़ में रोड पर चलने वाले ट्रक व अवैध ट्रॉलो से हर साल कई लोग गंभीर रूप से घायल व मौत के शिकार हो जाते हैं गन्ने से भरे ओवरलोड अवैध ट्रॉले के कारण जाम भी लगा रहता है। । ओवरलोड भरे अवैध गनने के ट्रोलों के खिलाफ परिवहन विभाग के अधिकारी मुख्य दर्शक बने रहते मिल प्रशासन के सुविधा शुल्क के चलते हैं शासन प्रशासन के अधिकारी अवैध ट्रॉले के खिलाफ कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं । सिंभावली शुगर मील बृजनाथ शुगर मिल में गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक व ट्रॉलो का संचालन करने वाले नियम और कानून को ताक पर रखते हुए हर रोज ओवरलोडिंग वाहनों को सड़कों पर दौड़ते हैं। सड़कों पर दौड़ते मौत के यमराज से कोई ना कोई हादसे का शिकार हो जाता है और अपनी जान गवा बैठता है।

भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी इरकान अली व युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सलीम प्रधान ने कहा शासन प्रशासन के अधिकारी गन्नों से भरे अवैध ट्रक व ट्रॉलो को बंद करें नहीं तो शासन प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा