सराहनीय कार्य :  पचास हजार रुपये की कीमत का खोआ हुआ मोबाइल पाकर खिला चेहरा, पत्रकार को बोला धन्यवाद

-शहर के चोबे बाले महादेव के रेलवे फाटक के पास रोड़ पर पड़ा मिला था मोबाइल फोन -थाना हाथरस गेट के क्राइम इंस्पेक्टर शमीम अहमद एवं बागला चौकी प्रभारी अवधेश कुमार की उपस्थिति में पत्रकार द्वारा दिया सुपुर्द किया गया मोबाइल फोन

सराहनीय कार्य :  पचास हजार रुपये की कीमत का खोआ हुआ मोबाइल पाकर खिला चेहरा, पत्रकार को बोला धन्यवाद

अनिल चौधरी ब्यूरो रिपोर्ट 

हाथरस। खोआ अथवा गिरा हुआ मोबाइल पाकर चैहरा खिल गया और पत्रकार को धन्यवाद बोला। खोये हुए मोबाइल की कीमत करीब पचास हजार बताई गई। आपको बता दें कि पत्रकार अनिल चौधरी जो हिंदी दैनिक पहल टुडे अखबार से जिला ब्यूरो चीफ है। शनिवार की दोपहर को मोटरसाइकिल से किसी काम को लेकर हाथरस जंक्शन की ओर जा रहे थे,  इसी बीच शहर के चौबे वाले महादेव रेलवे फाटक के पास उन्हें एक मोबाइल फोन पड़ा दिखाई दिया।  पत्रकार अनिल चौधरी ने अपनी गाड़ी को रोककर मोबाइल उठाकर जेब में रख लिया, इसके बाद मोबाइल स्वामी का फोन आते ही पत्रकार ने तुरंत बताया कि आपका मोबाइल फोन मेरे पास है और में बागला पुलिस चौकी पर हूं अपना मोबाइल ले जाओ। यहां पर थाना हाथरस गेट के क्राइम इंस्पेक्टर शमीम अहमद और चौकी इंचार्ज अवधेश कुमार की उपस्थिति में खोय मोबाइल फोन को स्वामी के सुपुर्द किया गया। मोबाइल की कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई गई। 
मोबाइल फोन को अपने हाथों में पाकर उक्त व्यक्ति का चेहरा खुशी से खिल उठा। उसने पत्रकार एवं पुलिस को धन्यवाद कहा। मोबाइल स्वामी की पहचान हरीशकंर निवासी विष्णुपुरी गली नबंर 10 के रूप में हुई है।