मेरठ: पत्नी पर पति को धमकाने और दुर्व्यवहार का आरोप, सुरक्षा की मांग

मेरठ: पत्नी पर पति को धमकाने और दुर्व्यवहार का आरोप, सुरक्षा की मांग

मेरठ: जिले के भावनपुर क्षेत्र के रहने वाले अज्मोन ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी पर धमकी देने, गाली-गलौच करने और जान से मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। अज्मोन, जो वर्तमान में बालिका आवासीय विद्यालय में चारानी के पद पर कार्यरत हैं, ने अपनी सुरक्षा की मांग की है।

अज्मोन का कहना है कि उनकी शादी वर्ष 2006 में मुजफ्फरनगर की निवासी उषा देवी से हुई थी। शुरुआत में दोनों का वैवाहिक जीवन सामान्य रूप से चला, लेकिन पिछले दो वर्षों से उनकी पत्नी का व्यवहार बदल गया है। अज्मोन के अनुसार, उनकी पत्नी ने न सिर्फ उनके साथ दुर्व्यवहार किया, बल्कि उनके घर में रहना भी बंद कर दिया है।

अज्मोन का आरोप है कि उनकी पत्नी ने बिना उनकी जानकारी के राशन कार्ड में अपना नाम बदलकर शिला देवी करवा लिया। जब उन्होंने इस पर आपत्ति जताई तो उनकी पत्नी ने गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी दी। अज्मोन का कहना है कि उनकी पत्नी के भाइयों ने भी उन्हें धमकाया और पुलिस अधिकारियों से संबंध होने का दावा करते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।

पीड़ित ने पुलिस से मामले की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई करने और जान-माल की सुरक्षा की मांग की है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने इस मामले में जांच का आश्वासन दिया है।