चित्रकूट बना मण्डलीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आल ओवर चैंपियन।

चित्रकूट बना मण्डलीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आल ओवर चैंपियन।

चित्रकूट: जनपद हमीरपुर में आयोजित मण्डलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन बड़े धूमधाम से हुआ। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में चित्रकूट जिले ने आल ओवर चैंपियन का खिताब जीतकर जिले का नाम रोशन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद ने विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया और उन्हें मेडल व प्रमाण पत्र देकर उनकी मेहनत की सराहना की।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए, प्राथमिक स्तर के बालक वर्ग में कृष्ण कुमार यादव पहाड़ी ने 50 मीटर, 100 मीटर और लंबी कूद में पहले स्थान पर रहते हुए चैंपियन ट्रॉफी जीती। वहीं, जूनियर स्तर के बालक वर्ग में कोमल कुमार और बालिका वर्ग में यशी ने भी शानदार प्रदर्शन किया, और अपने-अपने वर्ग में चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीके शर्मा ने कहा, "यह सफलता केवल मेहनत और समर्पण का परिणाम है। अब इन बच्चों को प्रदेश स्तर पर भी अपने जिले और मण्डल का नाम रोशन करना है।" उन्होंने सभी टीम प्रभारी और ब्लॉक व्यायाम शिक्षकों को भी बधाई दी और विद्यार्थियों को निरंतर अभ्यास करने की सलाह दी।

कार्यक्रम का संचालन साकेत बिहारी शुक्ला ने किया। इस मौके पर कई प्रमुख शिक्षा अधिकारी और व्यायाम शिक्षक उपस्थित रहे, जिनमें खण्ड शिक्षाधिकारी रामनगर, मानिकपुर मिथलेश कुमार और उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय प्रमुख थे।

चित्रकूट जिले के इस शानदार प्रदर्शन ने मण्डलीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में न केवल जिले का, बल्कि पूरे मण्डल का मान बढ़ाया।