एनसीसी डे एवं संविधान दिवस पर रन फॉर यूनिटी का हुआ आयोजन     

एनसीसी डे एवं संविधान दिवस पर रन फॉर यूनिटी का हुआ आयोजन     

एनसीसी कैडेट राष्ट्रीय एकता एवं मानवता की जीती-जागती मिसाल है ब्रजेश राय थाना प्रभारी

रमेश बाजपेई 
बछरावां रायबरेली। 66एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विक्रमादित्य सिंह पाल के दिशा निर्देश पर एनसीसी डे के अवसर पर दयानंद पीजी कॉलेज बछरावां में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में दयानंद पीजी कॉलेज सहित, महावीर प्रसाद डिग्री कालेज हरचंदपुर ,महात्मा गांधी इण्टर कालेज बछरावां आदि के  लगभग 400 कैडेटों ने प्रतिभाग किया। विदित हो कि रन फॉर यूनिटी का शुभारंभ बछरावां कोतवाली प्रभारी बृजेश राय एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर किया। रन फॉर यूनिटी राजा मऊ रोड से प्रारंभ होकर महाविद्यालय में आकर समाप्त हुई। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर कोतवाली प्रभारी बृजेश राय ने कैडेटों को संविधान की शपथ दिलाई और आशीर्वाद देते हुए कहा कि एनसीसी कैडेट राष्ट्रीय एकता एवं मानवता की जीती जागती मिसाल है।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने एनसीसी डे एवं संविधान दिवस की बधाई देते हुए कहा कि " विश्व लोकतंत्र में भारत सबसे महानतमलोकतंत्र है। राष्ट्र की सुरक्षा धर्मनिरपेक्षता समानता विश्व बंधुत्व की भावना एकता अनुशासन की एनसीसी कैडेट साक्षात प्रतिमूर्ति हैं। वे राष्ट्र के सजग प्रहरी हैं।"उत्कर्ष पब्लिक स्कूल के संस्थापक मैनेजर बीके अवस्थी  ने सत मार्ग पर चलने के लिए एनसीसी कैडेट्स को बधाई दी। महाविद्यालय के एनसीसी एएनओ कैप्टन डॉ. विष्णु चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि "एनसीसी कैडेट को आज यह शपथ लेनी होगी कि वे समाज की बुराइयों से दूर रहते हुए राष्ट्र और समाज की लिए निरंतर सेवा करेंगे।"एनसीसी बटालियन से आये हवलदार मनोज ने अपने सैन्य अनुभव को साझा करते हुए कैडेटों को सेना की ओर प्रेरित किया।कार्यक्रम का संचालन एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर अंजली शर्मा ने किया। सफल कार्यक्रम का संयोजन एनसीसी ट्रेनर राहुल चौरसिया ने किया। इस अवसर पर ट्रेनर मोनू, विनय कुमार, विजय कुमार आदि उपस्थित रहे।