ट्रैक्टर-ट्रॉली को वापस मांगने पर आरोपी दे रहा है जान से मारने की धमकी

ट्रैक्टर-ट्रॉली को वापस मांगने पर आरोपी दे रहा है जान से मारने की धमकी

कार्रवाई के नाम पर पुलिस मांग रही है पीड़ित से पैसे

पीड़ित को न्याय नहीं मिला तो परिवार के संग करेगा आत्महत्या

हापुड़

थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव पटना निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र ईश्वर सिंह तीन माह से थाना हापुड़ देहात के चक्कर काट रहा है पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है! परंतु हापुड़ देहात पुलिस पीड़ित के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र को रद्दी की टोकरी में डालकर इति श्री कर लेती है पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया चार आयशर ट्रैक्टर किराए पर चलते हैं ! टंकियों का ठेकेदार नरेंद्र पुत्र हरफूल निवासी श्यामपुर थाना हापुड़ देहात व उसका साला रमेश एक वर्ष पूर्व चार ट्रैक्टरों को किराए पर चलाने के लिए ले गया चार ट्रैक्टर का किराया / ट्रैक्टर 25 रुपए प्रतिमा के हिसाब से तेह हुए जिसका प्रार्थी ने एग्रीमेंट किया प्रार्थी अशिक्षित होने के कारण एग्रीमेंट को नहीं पढ़ पाया एग्रीमेंट में आरोपियों ने किया लिखा है प्रार्थी के द्वारा अपने ट्रैक्टर को किराया मांगने व ट्रैक्टर-ट्रॉली को वापस करने के लिए आरोपी पक्षी से कहां तो आरोपी ने थाना हापुड़ देहात पुलिस से साढगाठ कर पीड़ित पक्ष पर दवा बनाने के लिए पीड़ित को झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दी पीड़ित तीन माह से थाना हापुड़ देहात के चक्कर काट रहा है! पीड़ित से कार्यवाही के नाम पर हापुड़ देहात पुलिस रिपोर्ट की मांग कर रही है !पीड़ित देवेंद्र ने रोते हुए जानकारी देते हुए बताया थाना हापुड़ देहात पुलिस ने न्याय के आधार पर जांच व कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित परिवार संग आत्महत्या करने के लिए मजबूर होगा जिसकी जिम्मेदारी थाना हापुड़ देहात पुलिस की होगी ! इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह से बात की तो जानकारी देते हुए बताया पीड़ित के प्रार्थना पत्रों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ! हापुड़ देहात पुलिस द्वारा पीड़ित से रुपए मांगने की भी जांच की जाएगी !