गांव में क्षेत्रीय लड़कों लड़कीयों व नाबालिग स्कूली लड़कियों को कमरा उपलब्ध करा रहा है O Y Oके नाम पर खुलेआम वेश्यावृत्ति का धंधा

सिंभावली गांव में क्षेत्रीय लड़कों लड़कीयों व नाबालिग स्कूली लड़कियों को कमरा उपलब्ध करा रहा है O Y O के नाम पर खुलेआम वेश्यावृत्ति का धंधा
ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ रोष कभी भी बड़ी घट घटनाएं होने की संभावना
गढ़मुक्तेश्वर
थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव सिंभावली में बगैर फायर ब्रिगेड व सराय की एनओसी के सिंभावली पुलिस के संरक्षण में ओयो होटल खुलेआम चल रहा है इन होटल में खुलेआम वैश्यावृति का धंधा किया जा रहा है ! ओयो होटल संचालक क्षेत्रीय लड़कों लड़कियों व स्कूल कॉलेज की नाबालिग लड़कों व लड़कियों को कमरा उपलब्ध करा रहे हैं ! ओयो होटल संचालक पुलिस के संरक्षण में खुलेआम ओयो होटल चल रहे हैं ! इस ओयो होटल में खुलेआम वेश्यावृत्ति का धंधा किया जा रहा है ! जबकि शासन प्रशासन के अधिकारियों ने होटल में फायर ब्रिगेड व सराय की एनओसी अनिवार्य कर रखी है और क्षेत्रीय लोगों को कमरे उपलब्ध नहीं कराए जा सकते सिंभावली गांव के ग्रामीणों अर्जुन सिंह विनोद कुमार हेम सिंह कुलदीप सिंह लोधी देवेंद्र सिंह सरताज अली आरिफ अली शमशाद अब्बासी ने जानकारी देते हुए बताया सिंभावली गांव में ओयो होटल खुलने से गांव की छवि धूमिल की जा रही है ओयो होटल ग्रामीण क्षेत्र से बाहर किए जाने चाहिए जहां वेश्यावृत्ति का धंधा खुलेआम किया जा रहा है ! ग्रामीणों का कहना है गांव की छवि को धूमिल कर रहा इस ओयो होटल को बन्द नहीं किया गया तो उच्च अधिकारियों का घेराव किया जाएगा ! पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष ने जानकारी देते हुए बताया ऐसे होटल की समय-समय पर जांच की जाएगी गढ एसडीम अंकित कुमार वर्मा ने कहा सिंभावली गांव में खुल रहे ओयो होटल की जांच कर आवश्यक कार्य की जाएगी !