इंस्पेक्टर संजय पांडे लुटेरों चोरों गोकशी करने वाले असामाजिक तत्वों का कर देते हैं सफाया अपनी न्याय प्रिय की छवि के साथ आम जनता के दिलों पर करते हैं राज

इंस्पेक्टर संजय पांडे लुटेरों चोरों गोकशी करने वाले असामाजिक तत्वों का कर देते हैं सफाया अपनी न्याय प्रिय की छवि के साथ आम जनता के दिलों पर करते हैं राज

हापुड़
जनपद हापुड़ में तैनात इंस्पेक्टर संजय कुमार पांडे अपने ईमानदारी और न्यायप्रिय  छवि गरीबों के हमदर्द आम जनता के लोगों दिलों पर करते हैं राज और बन जाते हैं असामाजिक तत्वों के दुश्मन हापुड़ नगर कोतवाली   थाना सिंभावली के इंचार्ज रहने के बाद वर्तमान में बाबूगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडे क्षेत्र में बदमाशों असमाजिक तत्वों द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद लूटेरो चोरों  बदमाशों को संभालने का मौका तक नहीं देते और गिरफ्तार कर लेते हैं सिंभावली थाने में तैनाती के दौरान सात गोकशियों को लंगड़ा अभियान चलाकर घायल अवस्था में गिरफ्तार किए  चार चोरी की ब्लाइंड घटना को खोलकर व्यापारियों का मन जीत 13 लाख 62 हजार रुपए रुपए की घटना को खोलकर व्यापारी के 8 लाख 6हजार रूपए बरामद किए वहीं थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में हुई चोरी की घटना को कुछ ही समय में खोलकर चोरों के हौसले परस्त किया क्षेत्र के राजनीतिक एवं सामाजिक सरदार राजेंद्र सिंह मामा यादव विष्णु दत्त नगर सुरेंद्र सिंह राष्ट्रीय सैनिक संस्था के अध्यक्ष मनवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया बाबूगढ़ थाने में तैनात निरीक्षक संजय कुमार पांडे प्रतिभा के धनी हैं जो अपनी न्याय प्रिया ईमानदार छवि के साथ आम जनता के साथ होने वाले शोषण और लूट चोरी की घटना को ईमानदारी के साथ खोलकर बदमाशों की कमर तोड़ देते हैं थाना क्षेत्र के बदमाश या तो जेल में होते हैं या क्षेत्र छोड़ जाते हैं