युवक ने घर में घुसकर किशोरी के साथ जबरन किया दुष्कर्मआरोपी गिरफतार
रमेश बाजपेई
खीरों रायबरेली। थाना क्षेत्र के एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब युवक ने घर में घुसकर एक किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म किया। मां जब खेतों से घर पहुंची तो पीड़िता ने घटना की जानकारी अपनी मां को दी। पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार खीरों पुलिस ने नामजद आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। खीरों पुलिस ने पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया है। दुष्कर्म पीड़िता के पिता ने खीरों पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बुधवार को मैं अपने पड़ोसी गांव नयाखेड़ा में मजदूरी करने गया था। मेरी पत्नी खेतों में काम करने गई थी। मेरी सोलह वर्षीय बेटी घर पर अकेली थी। शाम लगभग साढ़े चार बजे गांव के प्रकाश पुत्र मुन्नीलाल लोधी ने मेरी बेटी को अकेला पाकर मेरे घर में घुसकर मेरी सोलह वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म किया। मेरी पत्नी जब खेतों से घर पहुंची तो बेटी द्वारा घटना की जानकारी दी गई । पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर खीरों पुलिस ने नामजद आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर नामजद युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।