महावीर स्टडी स्टेट कॉलेज में नेहरू जी के जन्मदिन पर बाल मेले का हुआ आयोजन।
नेहरू जी 1919 में जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद वकालत छोड़ स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़ेथे ,,प्रधानाचार्य,,
महराजगंज रायबरेली ।महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज महराजगंज में पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया गया सर्वप्रथम प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने प्रार्थना सभा में जवाहरलाल नेहरू जी के चित्र पर सभी बच्चों तथा अध्यापकों के साथ पुष्पांजलि अर्पित की ।प्रधानाचार्य ने बच्चों को नेहरू जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व के विषय में बताया कि 1919 में जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद वकालत छोड़ कर स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े ।आपके द्वारा स्वचालित पंचवर्षीय योजना और औधोगिक विकास सराहनीय रहा चर्चित मेरी कहानी तथा भारत एक खोज किताबें आपके द्वारा लिखी गई बच्चों ने अपने प्रयास अभिभावकों के सहयोग तथा अध्यापकों के मार्गदर्शन में 41 स्टॉल विधि व्यंजनों के लगाए बच्चों ने स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए हाथों में ग्लैब्स तथा सिर पर टोपी पहनकर अपने व्यंजन के विषय में पंक्तियां लोगों को बताई । तथा उन्हें खरीदने हेतु आग्रह किया बच्चों ने तरह-तरह के पकवान व्यंजन छोले भटूरे मोमोज अंकुरित चने भेलपुरी मैगी नूडल्स पास्ता बर्गर पेस्टी मूंगफली आंवले के पदार्थ मंचूरियन फिंगर चिप्स पानी पुरी सैंडविच आदि आकर्षण का केंद्र रही बच्चों ने ब्रेन गेम आदि लगाकर मेले की शोभा बढ़ा दी संभ्रांत नागरिकों अभिभावकों तथा पत्रकारों ने मेले का लुफ्त लिया। मैनेजर अवधेश बहादुर सिंह ने सभी बच्चों के स्टाल पर जाकर उसके विशेषता को देखा। तथा सभी स्टाल पर खरीदारी की बच्चों ने बचत बैंक गुल्लक रखकर बचत के तरीके बताएं शिवकुमार सिंह कविराज तथा प्रबंधक आर्यकुल ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया प्रधानाचार्य ने बताया कि बच्चों द्वारा किया गया प्रयास हमारे अभिभावक तथा क्षेत्रीय जनता का सहयोग एवं पत्रकारों के आशीर्वाद सम्मिलित रूप से मेले को भव्य के साथ खूब खरीदारी करी बच्चों को खूब फायदा हुआ जिससे उनको सकारात्मक ऊर्जा मिली बच्चों ने मिनिमम टीम भावना स्टार्ट ऑफ़ मेक इन इंडिया स्किल डेवलपमेंट की शिक्षा प्रयोगात्मक रूप से सीखी प्रधानाचार्य सभी अपने सहयोगियों जिनके प्रयास से मैं मेले का मेले का सफल आयोजन हो सका हार्दिक बधाई दी कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों तथा बर्थडे बॉय को हार्दिक बधाई दी कालेज के समस्त स्टाफ को सहयोग देने हेतु धन्यवाद दिया इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।