संदिग्ध परिस्थितियों मे सड़क किनारे ख़ून से लतपथ युवक का मिला शव
रमेश बाजपेई
महराजगंज रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के शिवगढ़ मार्ग पर बीती देर रात हसनपुर गांव के पास संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लतफत अवस्था में एक युवक मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने पहले इसकी सूचना पुलिस को दी, उसके बाद 108 एंबुलेंस को फोन किया। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस के द्वारा घायल को सीएचसी महराजगंज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। बता दें कि, थाने से प्राप्त विवरण के मुताबिक घटना गुरुवार की रात लगभग 8 बजे की है। हसनपुर गांव के पास राजविंदर (32) पुत्र संतलाल पासी निवासी कोटवा मदनिया को ग्रामीणों ने खून से लथपथ गंभीर रूप से घायल संदिग्ध स्थिति में सड़क के किनारे देखा। सूचना पुलिस को दी और ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से ग्रामीणों ने घायल राजविंदर को सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल बालेंदु गौतम का कहना है कि, अभी किसी प्रकार की कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
उधर चर्चा है कि, गुरुवार को कोटवा मदनिया गांव का मेला था, युवक साइकिल से मेला गया हुआ था, उसे नशे की लत थी, जिसकी वजह से वह हसनपुर गांव नशा करने के लिए गया था, वहां से वह अपनी साइकिल से वापस लौट रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल सड़क के किनारे पड़ा हुआ था, कुछ दूरी पर उसकी साइकिल पड़ी मिली थी।