कृषि विज्ञान केन्द्र पर किसानों ने सीखी मेघदूत एप की संचलन प्रक्रिया

कृषि विज्ञान केन्द्र पर किसानों ने सीखी मेघदूत एप की संचलन प्रक्रिया

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा। कृषि विज्ञान केन्द्र बागपत में ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना के अन्तर्गत एक दिवसीय कृषक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। किसानों ने मौसम आधारित मेघदूत एप को चलाना सीखा।शुभारम्भ केन्द्र के अध्यक्ष डा लक्ष्मीकांत ने किया। चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय पशु स्वास्थ्य संस्थान के संयुक्त आयुक्त डा संदीप सिंह ने अध्यक्षता की। 

मौसम वैज्ञानिक डा अंकिता सिंह ने किसानों को मौसम पूर्वानुमान के तहत स्वचलित मौसम इकाई, मेघदूत एप और दामिनी एप की जानकारी दी।वहीं पादप वैज्ञानिक विकास मलिक ने गन्ने की बुआई की विभिन्न तकनीक बताई। इंजी गौरव शर्मा ने टपका विधि की जानकारी दी। कार्यक्रम में 45 ग्राम पंचायत प्रधान और किसानों ने भाग लिया। केन्द्र की विभिन्न इकाइयों का भ्रमण भी कराया।