बालैनी पुलिस ने चार वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

बालैनी पुलिस ने चार वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

संवाददाता संजीव पत्रकार

बालैनी | क्षेत्र के अलग अलग तीन गावों से थाना पुलिस ने चार वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है | बता दें कि,क्षेत्र में वारंटियों के खिलाफ अभियान चला हुआ है, जिसके चलते बालैनी पुलिस प्रतिदिन वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है |

अपने इस अभियान के तहत आज राजू पुत्र दयाराम मविकला ,भवरसिंह पुत्र रामपत डोलचा ,सत्यबीर पुत्र काले रोशनगढ ,नीलम पुत्र सत्यबीर रोशनगढ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है |थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह का कहना है कि, न्यायलय के आदेश पर वारंटियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा |