ग्रामीण प्रतिभाओं को समय से और उचित मार्गदर्शन होने पर उज्ज्वल भविष्य की अपार संभावाएं : एसपी
युवा शक्ति क्लब द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शिक्षा और खेल जगत की प्रतिभाएं सम्मानित
बागपत | सरूरपुर कलां गांव में शुक्रवार को हुए सम्मान समारोह में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने प्रतिभावान छात्र छात्राओं एवं खिलाड़ियों को किया सम्मानित ।
युवा शक्ति क्लब के तत्वाधान में वल्लभ चौपाल में हुए समारोह में मुख्य अतिथि नीरज कुमार जादौन ने कहा कि ,ग्रामीण अंचल में प्रतिभाओं की कमी नहींं है, बशर्ते उन्हें सही समय पर उचित मार्गदर्शन व प्रोत्साहन मिल जाए ,तो क्षेत्र का ही नहींं प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकती हैं। प्रतिभाओं को सम्मानित करने के सराहनीय प्रयास के लिए क्लब के कार्यकर्ताओं व सहयोगियों को साधुवाद के साथ ही उन्होंने कहा कि, ऐसे आयोजन से प्रतिभाओं की हौसला अफजाई होती है, जिससे वे भविष्य में और अधिक ऊर्जा से आगे बढ़कर मुकाम हासिल करेंगे।
इस अवसर पर एसपी ने मेधावी छात्र छात्राओं व खेल प्रतिभाओं को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। इंद्रपाल सिंह के संचालन व राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुए समारोह में रालोद के प्रांतीय उपाध्यक्ष धीरज उज्ज्वल, पूर्व महासचिव राजू तोमर सिरसली, सुभाष नैन, नरेश नैन कोमिल नैन, सतवीर मैनेजर, चन्द्रपाल, सुरेन्द्र, अंकित, अमित, नितिन नैन, विशाल, सोनू, विजयपाल, विकास नैन, कीर्ति, वर्षा, मेघा, नन्दिनी, वर्णिका आदि मौजूद रहे।