कस्बा सराय के जाहरवीर मोहल्ले में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन घायल, चाकू और हथौड़े से हुआ हमला  

कस्बा सराय के जाहरवीर मोहल्ले में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन घायल, चाकू और हथौड़े से हुआ हमला  


संवाददाता सीआर यादव

अमीनगर सराय |कस्बा सराय के जाहरवीर मोहल्ले में मामूली बात पर हुई कहासुनी में गाली गलौच और फिर दोनो पक्षो में चाकू व हथोड़े से वार किए गए ,जिसमे आधा दर्जन से ज्यादा घायल हो गए। मोके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए पिलाना सीएचसी भेजा, जहां से  गंभीरावस्था में एक महिला को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। 


कस्बा सराय के जाहरवीर मोहल्ले में  रहने वाले एक ही वर्ग के दो पक्षो में  मामूली कहासुनी को लैकर चाकू छुरे चल गए। एक ओर से युवक ने चाकू से वार किया ,तो दूसरे पक्ष ने हथौड़े से महिला की आंख पर वार कर दिया | इस दौरानदोनो पक्षो में जमकर मारपीट हुई व धारदार हथियार चले | एक पक्ष से रेखा, रविकांत व शिवम तथा दूसरे पक्ष से, सतेंद्र ,राजकुमारी , अभिषेक व राधा गंभीर घायल हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को पिलाना सीएचसी भेजा, जहां से  रेखा पत्नी रविकांत की आंख गंभीर रूप से घायल होने पर मेरठ मेडिकल रेफर कर दिया है |

वहीं एक अन्य युवक शिवम को चाकू लगने से, हालात गंभीर बनी हुई है। दोनो पक्षों का पिलाना सीएचसी में भी झगड़ा हुआ | झगड़ते हुए लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया।