महिला उत्पीड़न, लैंगिक अपराध व असमानता के विरुद्ध महिलाओं में जागृति जरूरी: देवेंद्र धामा

महिला उत्पीड़न, लैंगिक अपराध व असमानता के विरुद्ध महिलाओं में जागृति जरूरी: देवेंद्र धामा

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। लखनऊ के भव ग्रुप और नवोदय लोक चेतना मंच के संयुक्त प्रयास से सीएचसी पर आयोजित शिविर में यौन उत्पीड़न,लैंगिक अपराध की रोकथाम के लिए आशा एवं एएनएम को विस्तार से बताया गया। 

महिला अपराध एवं लैंगिक आधार पर उत्पीड़न जैसे कृत्यों पर अंकुश के लिए महिलाओं में जागृति लाने की भूमिका निभाने की अपील करते हुए नवोदय चेतना मंच के महासचिव देवेंद्र धामा ने कहा कि, संविधान में समानता का अधिकार मिलने के बाद भी विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के साथ असमानता देखी जा रही है। वहीं महिला अपराधों पर अंकुश के लिए सख्त कानून बनाने के बावजूद उनकी जानकारी न होने के कारण उन्हें मौन रहना पड़ता है, ऐसे में एएनएम और आशा बहनें अपना कर्तव्य समझकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी महिलाओं को जागरूक करें, जिससे उन्हें घुटन भरे माहौल से निकाला जा सके। 

इस अवसर पर डा केके राजन, अंजू कविता, कंवरपाल, मीना त्यागी, रहीसुद्दीन आदि ने भी सरकार द्वारा बनाए गए पोक्सो एक्ट के सख्त प्रावधानों की जानकारी देने के लिए अपने क्षेत्रों में विशेष भूमिका निभाने का आह्वान किया।