नयी पहल : बालिकाओं की समस्याओं का समाधान, मीना बाॅक्स से होगा आसान

नयी पहल : बालिकाओं की समस्याओं का समाधान, मीना बाॅक्स से होगा आसान

बीईओ ने किया मीना बाॅक्स का उद्घाटन

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

खेकड़ा | क्षेत्र उच्च प्राथमिक विद्यालय  निरोजपुर ऐम्मा में आज बीईओ श्रीमती प्रियंका शर्मा ने मीना बाॅक्स का उद्घाटन किया l  स्कूल के शिक्षक  प्रवीण कुमार शर्मा ने बताया कि ,मीना बाॅक्स बालिकाओं को उनकी समस्या से निजात दिलाएगा l 

मीना बाॅक्स की अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि , यह उन स्कूलों के लिए कारगर सिद्ध होगा जिनमें सिर्फ पुरुष शिक्षक ही कार्यरत हैं l  महिला शिक्षिकाओं के अभाव में बालिकाएं अपनी समस्या को शर्म और झिझक के कारण पुरुष शिक्षकों से कह नही पाती हैं , जिसके दूरगामी परिणाम यह होते हैं कि ,वे अपनी पढाई अधूरी छोड़ कर अपने घरों में बैठ जाती हैं l स्कूलों में इसके प्रयोग से बालिकाओं की घटती संख्या पर लगाम भी लगाई जा सकेगी और उन्हें पढाई के बेहतर अवसर मिल सकेंगेl


क्या है मीना बाॅक्स 

मीना बाॅक्स उच्च प्राथमिक विद्यालय , निरोजपुर ऐम्मा के शिक्षकों द्वारा ही तैयार किया गया एक नवाचार है  l  उलझन - सुलझन शीर्षक से बने मीना बाॅक्स के विषय में शिक्षक प्रवीण कुमार शर्मा ने बताया कि ,बालिकाओं के विद्यालय आते  - जाते हुए यदि रास्ते में किसी शरारती तत्व द्वारा उनके साथ कोई भी आपत्तिजनक व्यवहार किया जाता है या विद्यालय में उनके साथ कोई ऐसी समस्या आ जाए ,जिसे वे झिझक के कारण शिक्षकों को इसके विषय में कुछ कह नही पाती,   तो वे अपनी समस्या को एक कागज़ पर लिख कर मीना बाॅक्स में डाल दें और शिक्षकों को इसके विषय में सिर्फ इशारा भर कर दे ,तो शिक्षक उस समस्या को ग्राम प्रधान या उनके अभिभावकों के संज्ञान में डाल कर या अपने स्तर से उसका समाधान कर देंगे  l