गुरुकुल विद्यापीठ का छात्र शिवांशु बना डिस्ट्रिक्ट टापर, पाए 97.8 प्रतिशत अंक

गुरुकुल विद्यापीठ का छात्र शिवांशु बना डिस्ट्रिक्ट टापर, पाए 97.8 प्रतिशत अंक

••तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में रिजल्ट से प्रबंधन और छात्र छात्राओं में खुशी

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा। कस्बे के गुरुकुल विद्यापीठ का कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा, जिसमें शिवांशु ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बना। किया। विज्ञान वर्ग में पलक ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। नगर की होली चाइल्ड एकेडमी की भारती ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।इसके साथ ही भारती और पलक ने भी जनपद की टॉप टेन लिस्ट में स्थान प्राप्त किया।

गुरुकुल विद्यापीठ की प्रधानाचार्या प्रभा सिंघल ने बताया कि ,विद्यालय का कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम बच्चों की मेहनत और शिक्षकों के समुचित मार्गदर्शन के समन्वय से बेहतर रहा। वाणिज्य वर्ग में शिवांशु ने 97.8 प्रतिशत, शगुन ने 85.4 प्रतिशत और नंदिनी ने 81.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। विज्ञान वर्ग में पलक ने 96.2 प्रतिशत, हर्ष ने 94 प्रतिशत और कृतिका ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कला वर्ग में नेहा ने 92.2 प्रतिशत, आरती ने 87.2 प्रतिशत और रितिका ने 86.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं कक्षा दस में अंशुल वार्ष्णेय ने 90.2 प्रतिशत, क्रिस्टी धामा ने 87.8 प्रतिशत और लकी यादव ने 87.6 प्रतिशत प्राप्त किए।

बडागांव की स्यादवाद जैन एकेडमी की प्रधानाचार्या सीमा दुग्गल ने बताया कि कक्षा 12 में छात्राओं ने बाजी मारी। आयुषी ने 96.2 प्रतिशत, कशिश ने 93 प्रतिशत और रशिका ने 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

होली चाइल्ड एकेडमी के प्रबंधक ब्रजपाल धामा ने बताया कि, विद्यालय के सभी विद्यार्थियों का परिणाम बेहतर रहा। कक्षा 12 में भारती धामा ने 96 प्रतिशत, अथर्व ने 95 प्रतिशत और तनिष्का ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं कक्षा दस में अंशिका तोमर ने 94.8 प्रतिशत, तनु धामा ने 94.6 प्रतिशत और शिव प्रताप ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढाया।

कोणार्क विद्यापीठ के प्रबंधक देवेन्द्र धामा ने बताया कि, परीक्षा परिणाम उत्साहवर्धक रहा। कक्षा 12 में प्रगति तेवतिया ने 94.4 प्रतिशत, यश नैन ने 93.4 प्रतिशत और कार्तिक त्यागी ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कक्षा 10 में मानवी ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गौरव बढाया।

जैन एकेडमी के प्रधानाचार्य पूरण चंद शर्मा ने बताया कि, कक्षा 12 विज्ञान में मानसी ने 96 प्रतिशत, मेघा ने 94 प्रतिशत, दिव्या मुदगल ने 92 प्रतिशत प्राप्त किए। वाणिज्य वर्ग की छवि ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कला वर्ग में प्रियांशी ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं कक्षा दस में माही नैन ने 93 प्रतिशत, रिया यादव ने 90 प्रतिशत, आर्यन ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

जेपी एकेडमी के प्रबंधक जगपाल सिंह ने बताया कि ,कक्षा 12 में यशी ने 92.7 प्रतिशत, वंशिका ने 90.7 प्रतिशत और अभिजीत तेवतिया ने 82.1 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कक्षा दस में इशिका ने 94.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नाम रौशन किया।

डूंडाहैडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रबंधक संजीव यादव व प्रधानाचार्या रागिनी चौधरी ने बताया कि, कक्षा 12 में कार्तिकेय यादव ने 94.6 प्रतिशत, निहारिका जैन ने 93 प्रतिशत और हर्षित चौधरी ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कक्षा दस में समक्ष सिंह ने 94 प्रतिशत, धैर्य ने 93 प्रतिशत, अजय, इशिका और यशस्वी ने संयुक्त रूप से 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।