सीबीएसई रिजल्ट में विद्या भवन की बल्ले-बल्ले ,97 प्रतिशत के साथ गौरव दसवीं व 95.4 प्रतिशत के साथ गरिमा कौशिक बारहवीं में टाॅपर
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।सीबीएसई के दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट में खेकड़ा के विद्या भवन पब्लिक स्कूल का रिजल्ट एक बार फिर शत् प्रतिशत रहा। सोमवार को घोषित परीक्षा परिणाम में जहां दसवीं कक्षा में गौरव 97 प्रतिशत अंक लेकर टाॅपर बना ,वहीं बारहवीं कक्षा में गरिमा कौशिक 94.4 प्रतिशत अंक लेकर टाॅपर बनी।
दसवीं कक्षा में प्रियंका खोबा ने 92 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा और ईशान 89 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे। वहीं बारहवीं कक्षा में 90 प्रतिशत अंक लेकर निहारिका झा दूसरे और अनुराग 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। प्रबंधन ने बताया कि, इसबार बारहवीं कक्षा में 11 और दसवीं कक्षा में 9 बच्चों ने 85 प्रतिशत से 89 प्रतिशत तक अंक हासिल किए ।स्कूल की प्रिंसिपल अनीता शर्मा ने सफल बच्चों को मिठाई खिलाकर अपना आशीर्वाद दिया ।