बाबा समाजसेवा में और पौत्र पढाई में अव्वल :अभिमन्यु गुप्ता के पौत्र अभिनव जिंदल ने हरियाणा के डीपीएस को किया टाप
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत। जनपद के बालक अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन दूसरे राज्य में भी कर रहे हैं।सीबीएसई बोर्ड इंटर के रिजल्ट में समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता के पौत्र तथा अनुराग जिंदल के सुपुत्र अभिनव जिंदल ने डीपीएस बल्लबगढ़ में पीसीएम वर्ग में 93% अंक लाकर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है । छात्र की उपलब्धि पर विद्यालय परिवार ने अभिनव जिंदल का सम्मान किया। वहींअग्रवाल मंडी टटीरी में पौत्र की उल्लेखनीय उपलब्धि पर अभिमन्यु गुप्ता ने मिठाई बांटकर खुशी जताई तथा अभिनव जिंदल को शुभकामनाएं वआशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ कमला अग्रवाल लायंस क्लब के सचिव पंकज गुप्ता सचिव विभोर जिंदल डिप्टी जिला गवर्नर ला गुनिंदर गुप्ता ला हंसराज गुप्ता रीजन चेयरमैन ला दीपक गोयल जॉन अध्यक्ष ला संदीप अग्रवाल बागपत व्यापारी संघ के अध्यक्ष मनोज गोयल अमीनगर सराय के अध्यक्ष राकेश बंसल जिला कोषाध्यक्ष ईश्वर अग्रवाल जिला युवा अध्यक्ष संजय गर्ग पउ प्रदेश महिला अग्रवाल सम्मेलन की चेयरपर्सन श्रीमती अलका गुप्ता बड़ी दादी श्रीमती रुक्मिणी देवी व दादी संतोष गुप्ता ने बधाई दी ।