बिखराव के कगार पर 21 परिवारों के पुनर्मिलन में महिला थाना प्रभारी को मिली सफलता

बिखराव के कगार पर 21 परिवारों के पुनर्मिलन में महिला थाना प्रभारी को मिली सफलता

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत | विगत माह अक्तूबर में महिला थाना व जनपद की महिला सैल द्वारा आयोजित "परिवार परामर्श केंद्र" में प्राप्त शिकायतों में परिवारों को एकजुट करने की दिशा में कुल 21 परिवारों के विवादों का निस्तारण किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए रवाना किया गया।

महिला थाना प्रभारी मधु ठाकुर ने बताया कि, दंपतियों में आपसी मनमुटाव दूसरों के हस्तक्षेप तथा किसी एक की तरफदारी करने से गहरा जाता है | काउंसलिंग में उनके द्वारा भरसक प्रयास कर सिर्फ दोनों के मनोभावों को समझते हुए सकारात्मक रुख अपनाने की सलाह दी जाती है |

थाना प्रभारी ने बताया कि, आपसी विवादों की तह तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी जद्दोजहद करनी पडती है, किंतु बिखराव की दहलीज पर खड़े परिवारों के पुनर्मिलन से उसके कोई मायने नहीँ रहते | बताया कि, आपस में सौहार्द से रहते हुए जब अपने सुखी जीवन का धन्यवाद देने के लिए कोई दंपति आता है तो उन्हें आत्मिक आनंद की अनुभूति होती है |