रामराज पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़

रामराज पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़

बहसूमा। रामराज थाना प्रभारी दीपक चौधरी ने थाने का चार्ज संभालते ही बदमाशों की कमर तोड़ना शुरू कर दिया है।थाने का चार्ज संभालते ही रामराज पुलिस ने 25000 के ईनामी बदमाश तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंक का पर्याय बने एक बदमाश को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गय रामराज थाना प्रभारी दीपक चौधरी के रामराज थाने का चार्ज संभालते ही बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि बदमाश का एक अन्य साथी जंगल में अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी दीपक चौधरी ने बताया कि रविवार को देर शाम को रामराज पुलिस नहर पटरी पर टिकोला मिल के निकट चेकिंग कर रही थी।तभी मुखबिर ने सूचना दी की देबल की ओर से एक बाइक पर सवार होकर तो बदमाश रामराज की ओर आ रहे हैं तथा किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है सूचना मिलने ही रामराज पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी कुछ देर बाद देवल की ओर से एक बाइक आती हुई दिखाई दी जिसको रूकने का इशारा करने पर बाइक सवारों ने बाइक की गति बढ़ा दी पुलिस ने बाइक सवारों का पीछा किया तो बाईक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जवाबी फायरिंग शुरू कर दी।जबाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल के रास्ते भाग निकला। जिसकी तलाश में पुलिस टीम ने घंटों जंगल में काबिंग की। घायल बदमाश ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम सुमित पुत्र राजकरण उर्फ राजू निवासी जाटान खानपुर थाना झिंझाना जनपद शामली बताया है। घायल बदमाश के पास से एक बाइक एक तमंचा दो जिंदा कारतूस खोखा कारतूस बरामद किए हैं। थाना प्रभारी रामराज दीपक चौधरी ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश अंतरराष्ट्रीय स्तर का बदमाश है। जिस पर 30 से भी अधिक मुकदमे दर्ज है जिनमें से 18 मुकदमे महाराष्ट्र में दर्ज है पकड़े गए बदमाश पर 25000 का इनाम भी है।