एसडीएम ने प्रश्न उत्तर कर छात्र-छात्राओं के मॉडल्स को परखा दोनों विषय की परीक्षा में 13 अनुपस्थित। 

एसडीएम ने प्रश्न उत्तर कर छात्र-छात्राओं के मॉडल्स को परखा दोनों विषय की परीक्षा में 13 अनुपस्थित। 

इसरार अंसारी।

मवाना   नगर के मेरठ रोड पर स्थित एएस इंटर कॉलेज में शुक्रवार को भौतिक विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा एवं ट्रेड में फोटोग्राफी की प्रयोगात्मक परीक्षा आयोजित कराई गई। इस दौरान भौतिक विज्ञान में 385 में से 12 तथा ट्रेड के फोटोग्राफी में 19 में से 1 छात्र अनुपस्थित रहे। प्रयोगात्मक परीक्षा के जोनल मजिस्ट्रेट एसडीएम अखिलेश यादव एवं  प्रधानाचार्य डॉ. मेघराज सिंह  एवं लक्सर से आए परीक्षक,  विद्यालय स्तरीय नोडल नृपेंद्र कुमार भटनागर, सह नोडल बलराज सिंह ,अमिता गुप्ता के साथ  प्रयोगात्मक परीक्षा का जायजा लिया। परीक्षा के दौरान एसडीएम  अखिलेश यादव ने छात्र-छात्राओं से प्रश्न उत्तर किए तथा छात्राओं के द्वारा  तैयार किए गए माडल्स जिसमें चंद्रयान के पूर्ण प्रक्षेपण से लेकर चंद्रमा पर लैंडिंग तक का प्रदर्शन पांच  भागों में किया गया। कालेज मे आयोजित प्रयोगात्मक परीक्षा का औचक निरीक्षण करते हुए एसडीएम  अखिलेश यादव ने किया  छात्र-छात्राओं से विभिन्न प्रोजेक्टों की जानकारी ली और चंद्रयान के प्रक्षेपण से लेकर लैंडिंग तक की विस्तृत जानकारी भी उन्हें मुहैया कराई। इन प्रोजेक्ट के अतिरिक्त न्यूक्लियर रिएक्टर ,वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, स्मार्ट सिटी, सोलर कुकर, लेजर अलार्म सिस्टम , जल संरक्षण, विद्युत का निर्माण जैसे अनेक वर्किंग मॉडल छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शित किए। मथुरा से आए परीक्षक ने विद्यालय की साज-सज्जा एवं प्रयोगशाला को देखकर प्रधानाचार्य एवं प्रबंध तंत्र की  प्रशंसा की। उपजिलाधिकारी  एवं परीक्षक ने छात्र छात्राओं को अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं भी प्रदान की। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. मेघराज सिंह, एसडीएम अखिलेश यादव ने भौतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष के अथक प्रयास की प्रशंसा की। कहाकि यदि प्रदेश के सभी शिक्षक लग्न तथा निष्ठा के साथ छात्र-छात्राओं को प्रेरित करें तो प्रत्येक असंभव कार्य भी संभव हो सकता है। एसडीएम अखिलेश यादव ने कहाकि जिन मॉडल की कल्पना करना भी मुश्किल है उन मॉडल मॉडल को छात्र छात्राओं ने नृपेंद्र कुमार भटनागर के निर्देशन में तैयार किया है। आने वाला समय इसी प्रकार के शिक्षकों का होगा जो भी शिक्षक निस्वार्थ पूर्ण मनोयोग से लग्न एवं निष्ठा के साथ अपने छात्र छात्राओं को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से आगे बढ़ाएगा। प्रयोगात्मक परीक्षा में प्रभारी कृष्ण चंद, परीक्षा प्रभारी सचिन कुमार, ब्रजेश कुमार का विशेष सहयोग रहा।