मेरठ में अटल भूजल योजना के प्रशिक्षण का शुभारंभ।

मेरठ में अटल भूजल योजना के प्रशिक्षण का शुभारंभ।

मेरठ स्थानीय संवाददाता। मंगलवार 14 फरवरी को अटल भूजल योजना के अन्तर्गतत जनपद मेरठ के विकास खण्ड खरखौदा की ग्राम पंचायत छतरी के उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चो को प्रशिक्षित कर जल बचाने हेतु निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया वही पंचायत भवन में भी ग्रामीणों को प्रशिक्षण दिया गया उधर विकास खण्ड रजपुरा के अम्हेड़ा आदिपुर गांव मे अटल भूजल योजना का ग्राम पंचायत स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान बड़ौत द्वारा किया गया।भूगर्भ जल विभाग के तत्वाधान में आयोजित इस प्रशिक्षण में सहायक सत्र प्रभारी पंकज कुमार कश्यप,दीपक ठाकुर आईईसी एक्सपर्ट मेरठ प्रदेशीय प्रशिक्षक तशरीफ त्यागी,रमाकांत,संगीता,कल्पना,डॉ.कुलदीप,रवि सिंह,रखी रानी,आदि ने प्रशिक्षण दिया ये प्रशिक्षण दो,दो सत्रों मे चलाया गया जिसमे प्रत्येक सत्र में बीस बीस प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के दौरान वहां उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को जल संरक्षण व उसके उचित उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही सिंचाई के लिए ड्रिप स्प्रिंकलर विधि से भी अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में सम्मिलित समस्त प्रतिभागियों को जल बचाने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान प्रशिक्षण में पंचायत सहायक,आशा,आंगनवाड़ी,समूह की महिला तथा प्रगतिशील कृषक मौजूद रहे!