परीक्षितगढ़ महोत्सव में मनाया युवा दिवस।
प्रवीण उपाध्याय
परीक्षितगढ़ (मेरठ) अखिल विद्या समिति द्वारा आयोजित परीक्षितगढ़ महोत्सव के तहत नगर ओम पब्लिक स्कूल के प्राँगण में स्वामी विवेकानंद पर युवा दिवस मनाते हुए मानव श्रृंखला बनाई और युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेने का आहवान करते हुए समिति अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेलाने स्वामी विवेकानंद के1883 में शिकागो की धर्म सभा में दिए गए भाषण से युवा शक्ति को अवगत कराया और कहा कि श्रीमद्भागवत गीता में श्री कृष्ण ने कहा कि जिस प्रकार समस्त नदियां अलग-अलग रास्ते से बहती हुई आखिर में समुद्र मे मिल जाती है ठीक उसी प्रकार मानव इधर-उधर भटकता हुआ अंत में भगवान की शरण में ही जाता है वही ज्ञान का अथाह भंडार है कार्यक्रम में युवा शक्ति को विवेकानंद संदेश पत्रिका से सम्मानित भी किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता आर के लुहाच व संचालन सतीश पाटनी ने किया। इस अवसर पर गौरव लुहाच,रामकुमार शर्मा,सुनील शर्मा, प्रियंका,अजीता चौधरी, निशा लुहाच,नीतिशा, यशपाल चौधरी, हेमन्त त्यागी,अनुभव त्यागी, सुनील त्यागी, गुरुदर्शन, अमित गुप्ता,मीनाक्षी,सुधा दिव्या,प्रीति आदि उपस्थित रहे।