तेज रफ्तार लकड़ी लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा
रमेश बाजपेई
बछरावां रायबरेलीl थाना क्षेत्र के अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब बछरावां मौरावा मार्ग पर खालेगाव के निकट सोमवार की सुबह तकरीबन 11:बजे के आसपास अनियंत्रित होकर एक तेज रफ्तार लकड़ी लदा ट्रक पलट गयाl ट्रक पलटने के बाद खाई किनारे खड़े जामुन के पेड़ के सहारे रुक गयाl गनीमत यह रही की इस हादसे में ट्रक के चालक और परिचालक दोनों सुरक्षित बाहर निकल आए और किसी को कोई चोट नहीं आई विदित हो कि यह ट्रक लकड़ी लादकर लऊवा हड़हड़ा थाना मौरावा जनपद उन्नाव से सितारगंज उत्तराखंड जा रहा थाl