डीएम ने व्यापारियों की समस्या को तत्काल निराकरण के दिये निर्देश

रमेश बाजपेई
रायबरेली । जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज बचत भवन के सभागार में जिला स्तरीय व्यापार बन्धु की बैठक की गई। बैठक में व्यापर मण्डल द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर सड़क जाम, अतिक्रमण, जलभराव आदि समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने नगर पालिका ईओं को निर्देश दिये कि स्थलीय निरीक्षण कर सड़क मरम्मत, जल भराव, जलनिकासी व व्यापारी क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था आदि समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए दुरूस्त कराने के निर्देश दिये। व्यापारी बन्धु की बैठक में व्यापारियों की समस्या को भी जिलाधिकारी द्वारा सुना गया। जिस पर उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि व्यापारियों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।बैठक में व्यापार मण्डल द्वारा फिरोज गांधी कालोनी में पानी की टंकी वाले पार्क का सुन्दरीकरण कराये जाने का अनुरोध किया था जिस पर जिलाधिकारी ने ईओं को निर्देश कि कार्ययोजना के अनुसार कार्यवाही की जाये। व्यापारियों द्वारा गल्ला मण्डी सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई जलभराव, सड़क मरम्मत कराने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने सड़क मरम्मत साफ-सफाई आदि कराने के निर्देश ईओ को दिये। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि व्यापारियों की समस्याओं को अनदेखा नहीं किया जायेगा तथा व्यापारियों की जो समस्याएं है उन्हें नियमानुसार कार्यवाही कर निस्तारित किया जाए।